1 मार्च की शुरुआत बड़े झटके के साथ हुई है, घरेलू रसोई गैस के दाम (LPG Cylinder Price) 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं.
Trending Photos
LPG Cylinder Price Today: 1 मार्च की शुरुआत बड़े झटके के साथ हुई है, घरेलू रसोई गैस के दाम (LPG Cylinder Price) 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं. पिछले महीने यानी फरवरी में LPG सिलेंडर के दाम 3 बार बढ़ाए गए थे, अकेले फरवरी में ही सिलेंडर 100 रुपये महंगा हो चुका है, आज की बढ़ोतरी मिलाकर सिर्फ 26 दिनों में LPG 125 रुपये महंगा हो चुका है.
हर महीने की शुरुआत में और फिर 15वें दिन LPG सिलेंडरों के दामों की समीक्षा होती है, फिर कीमतों पर फैसला लिया जाता है. IOC ने फरवरी में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम तीन बार बढ़ाए थे. पहले 4 फरवरी को दूसरी बार 14 फरवरी को और तीसरी बार 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ाए थे. आज मार्च की पहली ही तारीख को LPG सिलेंडर 25 रुपये महंगा कर दिया गया है.
दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर अब 25 रुपये महंगा होकर 819 रुपये हो गया है, पहले ये 794 रुपये था. इसी तरह मुंबई में भी LPG सिलेंडर के लिए 819 रुपये चुकाने होंगे. कोलकाता में LPG सिलेंडर के लिए सबसे ज्यादा 845.50 रुपये चुकाने होंगे, चेन्नई में LPG सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 835 रुपये चुकाने होंगे.
ये भी पढ़ें- Kisan Credit Card बनवाना हुआ और आसान, बेहद कम ब्याज दर पर ले सकेंगे लोन
शहर 1 मार्च से लागू रेट
दिल्ली 819
मुंबई 819
कोलकाता 845.50
चेन्नई 835
दिसंबर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी हुई थी. 1 दिसंबर को 594 रुपये से बढ़ाकर इसका रेट 644 किया गया था और फिर 15 दिसंबर को एक बार फिर इसकी कीमत 694 रुपये कर दी गई. यानी एक महीने के अंदर 100 रुपये बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन जनवरी में कीमतें नहीं बढ़ाईं गईं. जनवरी में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (14.2 KG) की कीमत 694 रुपये थी. फरवरी की शुरुआत में घरेलू गैस की कीमत में तो बढ़ोतरी नहीं की गई थी और यह अपनी पुरानी कीमत 694 रुपये में ही उपलब्ध हो रही थी.
1 फरवरी को कीमतों में बढ़ोतरी नहीं देखी गई, लेकिन 4 फरवरी को फिर से इसके रेट बढ़ाकर 719 रुपये कर दिया गया. यानी 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. और एक बार फिर 10 दिन के अंदर एलपीजी की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई. इसके बाद 25 फरवरी को एक बार फिर इसके दाम 769 रुपये से बढ़ाकर 794 रुपये कर दिया गया.
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनी हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलेंडर के दाम चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Kisan Samman Nidhi की आठवीं किस्त का इंतजार, अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिल चुका है फायदा
LIVE TV