PF अकांउट से जुड़े 5 बड़े फैक्‍ट, आपके फायदे का है एक-एक प्‍वाइंट
Advertisement
trendingNow11068419

PF अकांउट से जुड़े 5 बड़े फैक्‍ट, आपके फायदे का है एक-एक प्‍वाइंट

पिछले कुछ समय में ब्याज दर लगातार घटी है. फिर भी नौकरीपेशा के लिए यह निवेश का अच्छा ऑप्‍शन है. फिलहाल, पीएफ पर ब्याज दर 8.50 प्रतिशत है. हर खाताधारक के वेतन से 12 प्रत‍िशत पीएफ काटा जाता है. लेकिन, पीएफ के निवेश के अलावा और भी कई फायदे हैं.

PF अकांउट से जुड़े 5 बड़े फैक्‍ट, आपके फायदे का है एक-एक प्‍वाइंट

नई दिल्ली : EPFO Account Benefits : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को भव‍िष्‍य के लिए सेव‍िंग का अच्‍छा सोर्स माना जाता है. केंद्रीय न्यासी बोर्ड हर साल के लिए ब्याज दर तय करता है. पिछले कुछ समय में ब्याज दर लगातार घटी है. फिर भी नौकरीपेशा के लिए यह निवेश का अच्छा ऑप्‍शन है. फिलहाल, पीएफ पर ब्याज दर 8.50 प्रतिशत है. हर खाताधारक के वेतन से 12 प्रत‍िशत पीएफ काटा जाता है. लेकिन, पीएफ के निवेश के अलावा और भी कई फायदे हैं. आइए जानते हैं क्‍या?

  1. हर खाताधारक के वेतन से कटता है 12 प्रत‍िशत पीएफ
  2. पीएफ के निवेश के अलावा और भी कई फायदे हैं
  3. पेंशन फंड को बढ़ाने पर चल रही है बातचीत

1. 6 लाख तक का इंश्योरेंस

आपके पीएफ खाते पर बाय डिफॉल्ट बीमा मिलता है. EDLI (एंप्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस) योजना के तहत पीएफ खाते पर 6 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है. इस योजना के तहत खाताधारक को एक लमसम पेमेंट मिलता है. इसका फायदा किसी बीमारी या एक्सीडेंट और मृत्यु के वक्त लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Tax Saving Tips : ज्‍यादा टैक्‍स सेविंग के लिए इन सरकारी योजनाओं में करें न‍िवेश, अभी भी है समय

2. रिटायरमेंट के बाद पेंशन

पीएफ अकाउंट में 10 साल तक रेगुलर पेंशन जमा होने की स्थिति में खाते पर एंप्लॉई पेंशन स्कीम का फायदा मिलता है. यदि कोई खाताधारक 10 साल नौकरी में रहता है और उसके खाते में लगातार राशि जमा होती रहती है तो एंप्लॉई पेंशन स्कीम 1995 के तहत उसे रिटायरमेंट के बाद न्‍यूनतम एक हजार रुपए पेंशन म‍िलती है. हालांक‍ि अब पेंशन फंड को बढ़ाने पर बात चल रही है.

3. निष्क्रिय खातों पर ब्याज मिलेगा

ईपीएफओ ने कुछ साल पहले ही निष्क्रिय खातों पर ब्याज देने का फैसला किया है, पहले ऐसा नहीं था. तीन साल तक जिन खातों में कोई ट्रांजैक्शन न हुआ हो उन्‍हें निष्क्रिय खाते की कैटेगरी में डाल दिया जाता है. जानकारों का कहना है नौकरी बदलते ही अपना पीएफ अकाउंट ट्रांसफर करा लेना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर पांच साल से अधिक समय तक खाता निष्क्रिय रहने की स्थिति में विथड्रॉल (निकासी) के वक्त इस पर टैक्स चुकाना होगा.

ये भी पढ़ें : क्रेड‍िट कार्ड यूज करने के 5 बेस्‍ट तरीके, पैसा बचने के साथ होंगे और कई फायदे

4. अपने आप ट्रांसफर होगा पीएफ अकाउंट

नौकरी बदलने पर पीएफ का पैसा ट्रांसफर करना अब पहले के मुकाबले आसान है. आधार से लिंक आपके यूनीक नंबर के जरिए आप एक से अधिक पीएफ खातों को एक जगह रख सकते हैं. नई नौकरी ज्वॉइन करने पर ईपीएफ के पैसे को क्लेम करने के लिए फॉर्म-13 भरने की जरूरत नहीं होगी. ईपीएफओ ने प‍िछले द‍िनों नया फॉर्म-11 जारी किया है. इससे आपका पिछला खाता नए खाते में ट्रांसफर हो जाएगा.

5. एक घंटे में अकाउंट में आएगा पैसा

आप कुछ स्थितियों में अपने पीएफ खाते से पैसा निकाल सकते हैं. इस पैसे को आपके अकाउंट में आने में तीन से चार दिन का समय लगता है. लेक‍िन सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देजनर नई सुव‍िधा शुरू की है. इसके तहत आवेदन के एक घंटे के अंदर अकाउंट में पैसा आ जाएगा. यह सुव‍िधा मेड‍िकल इमरजेंसी के तहत शुरू की गई है. इसके अलावा आप मकान खरीदने, बच्चों की उच्च शिक्षा या लड़की की शादी के लिए भी पीएफ का पैसा न‍िकाल सकते हैं.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news