दिल्ली में बहुसंख्यक लोगों ने पटाखों पर पाबंदी का स्वागत किया: Assocham
Advertisement
trendingNow1346773

दिल्ली में बहुसंख्यक लोगों ने पटाखों पर पाबंदी का स्वागत किया: Assocham

करीब 2,000 लोगों के बीच किए गए  सर्वे में आधे से अधिक ने कहा कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए पटाखों की बिक्री पर पाबंदी का स्वागत किया जाना चाहिए.

Assocham दिल्ली में ज्यादातर लोग पटाखों की बिक्री पर पाबंदी से खुश. (file)

नई दिल्ली: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बहुसंख्यक कामकाजी पेशेवरों ने पटाखों की बिक्री पर पांबदी के उच्चतम न्यायालय के आदेश का समर्थन किया है. उद्योग मंडल एसोचैम ने  सोमवार को यह दावा किया. एसोचैम ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में बहुसंख्यक कामकाजी पेशेवरों का मानना है कि जब बात सार्वजनिक स्वास्थ्य की आती है, प्रदूषण के छोटे स्रोत की भी उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए.’’

करीब 2,000 लोगों के बीच किए गए  सर्वे में आधे से अधिक ने कहा कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए पटाखों की बिक्री पर पाबंदी का स्वागत किया जाना चाहिए. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु प्रदूषण से न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है बल्कि इससे पर्यटन पर भी असर पड़ेगा और कुल मिलाकर ‘ब्रांड इंडिया’ प्रभावित होगा.

Trending news