अब यात्रा संबंधी ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न मुश्किलों के मद्देनजर 350 कर्मचारियों की छंटनी की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के पांच महीने में सबसे पहले पूरी दुनिया में ट्रैवल बंद किए गए. और यात्राएं बंद होने का बहुत ज्यादा असर ट्रैवल कंपनियों पर पड़ा है. भारत में लॉकडाउन की वजह से कई बुरी खबरें आ रही हैं. अब यात्रा संबंधी ऑनलाइन सेवाएं देने वाली कंपनी मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न मुश्किलों के मद्देनजर 350 कर्मचारियों की छंटनी की है.
सूत्रों ने बताया कि निकाले गये ज्यादातर कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय अवकाश व संबंधित सेवाओं से जुड़े हुए थे. मेकमायट्रिप समूह के कार्यकारी चेयरमैन एवं संस्थापक दीप कालरा और समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कहा कि यह दौर अभी भी अनिश्चित है लेकिन यह तय है कि कंपनी के ऊपर कोविड-19 संकट का लंबे समय तक असर रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: मूडीज ने भारत की रेटिंग घटाई, कहा 2020-21 में जीडीपी चार प्रतिशत घटेगी
उन्होंने कहा, यह अभी तक अस्पष्ट है कि कोविड-19 महामारी के बाद कब जाकर यात्रा सुरक्षित हो सकेगा. उन्होंने कहा, 'पिछले दो महीनों में, हमने बारीकी से प्रभाव का विश्लेषण किया है और कारोबार के बारे में सोचने में काफी समय बिताया है. यह स्पष्ट हो जाता है कि कुछ कारोबार बहुत गहराई से प्रभावित हुए हैं और उन्हें उबरने में बहुत अधिक समय लगेगा.'
कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि इस छंटनी से 350 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं.