भारतीय 800 करोड़ की गटक गए मर्दाना ताकत वाली दवा, इन 2 टैबलेट की सबसे ज्‍यादा ड‍िमांड
Advertisement
trendingNow12514363

भारतीय 800 करोड़ की गटक गए मर्दाना ताकत वाली दवा, इन 2 टैबलेट की सबसे ज्‍यादा ड‍िमांड

प्रोडक्‍ट की सेल में यह इजाफा साल दर साल के आधार पर हुई है. सितंबर 2024 तक खत्‍म होने वाले 12 महीनों में वियाग्रा में मौजूद सक्रिय तत्व सिल्डेनाफिल (Sildenafil) की ब‍िक्री 525 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

भारतीय 800 करोड़ की गटक गए मर्दाना ताकत वाली दवा, इन 2 टैबलेट की सबसे ज्‍यादा ड‍िमांड

Male Potency Drugs: देश में सेक्स उत्तेजना और सेक्‍स पावर बढ़ाने वाली दवाओं की बिक्री तेजी से बढ़ रही है. इकोनॉमिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के अनुसार इंडस्‍ट्री के अंदरूनी सूत्रों का कहना है क‍ि लोगों के बीच इसको लेकर झ‍िझक कम हो रही है. लोगों के बीच ऐसा यौन चिंताओं का सॉल्‍यूशन करने और अपने यौन जीवन को बढ़ाने की इच्छा के कारण हुआ है.

प्रोडक्‍ट की सेल में साल दर साल पर हुआ इजाफा

मार्केट रिसर्च फर्म फार्मारैक (Pharmarack) के आंकड़ों के अनुसार व‍ियाग्रा और स‍ियाल‍िस ब्रांड के सेक्‍स उत्‍तेजक प्रोडक्‍ट की ब‍िक्री में 17 प्रत‍िशत का इजाफा देखा गया है. प्रोडक्‍ट की सेल में यह इजाफा साल दर साल के आधार पर हुई है. सितंबर 2024 तक खत्‍म होने वाले 12 महीनों में वियाग्रा में मौजूद सक्रिय तत्व सिल्डेनाफिल (Sildenafil) की ब‍िक्री 525 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. यह पिछले साल 456 करोड़ रुपये से 15% की वृद्धि दर्शाती है.

गोलियों की कुल बिक्री 829 करोड़ रुपये तक पहुंच गई
इसी तरह, टैडालाफिल ब्रांड की बिक्री में भी इसी अवधि के दौरान 19% का इजाफा हुआ है, जो 205 करोड़ रुपये से बढ़कर 244 करोड़ रुपये हो गई. फार्मारैक के आंकड़ों के अनुसार, इस साल सितंबर तक 12 महीनों में सेक्स उत्तेजक और शक्ति बढ़ाने वाली गोलियों की कुल बिक्री 829 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

नाम नहीं छापने की शर्त पर इस मामले से जुड़े एक शख्‍स ने बताया क‍ि कंपन‍ियां इस तरह के प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करने की तरफ फोकस कर रही हैं. क्‍योंक‍ि बाजार में मांग काफी अच्‍छी है. इस तरह की प्रोडक्‍ट की ब‍िक्री तेजी से होती है और आयुर्वेद‍िक गोल‍ियों की खूब मांग हो रही है. 

Trending news