गिरावट पर खुलने के बाद बाजार में लौटी रिकवरी, देखिए कहां बन रहे कमाई के मौके
Advertisement
trendingNow1761248

गिरावट पर खुलने के बाद बाजार में लौटी रिकवरी, देखिए कहां बन रहे कमाई के मौके

खराब विदेशी संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स 70 अंकों की गिरावट के साथ 39500 के आस-पास खुला, लेकिन अब इसमें धीरे धीरे रिकवरी दिख रही है.

गिरावट पर खुलने के बाद बाजार में लौटी रिकवरी, देखिए कहां बन रहे कमाई के मौके

नई दिल्ली: खराब विदेशी संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स 70 अंकों की गिरावट के साथ 39500 के आस-पास खुला, लेकिन अब इसमें धीरे धीरे रिकवरी दिख रही है. सेंसेक्स अपने निचले स्तरों से 160 अंक रिकवर हो चुका है, निफ्टी भी अपने निचले स्तरों से करीब 80 अंक सुधर चुका है. निफ्टी11700 की ओर बढ़ने की कोशिश में है. निफ्टी बैंक कल की मजबूती के बाद आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, हालांकि अब इसमें भी रिकवरी आई है. निफ्टी बैंक 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. फिलहाल ये 22720 के आस-पास कारोबार कर रहा है. 

बैंकिंग के अलावा जिन सेक्टर्स में खरीदारी है उस पर एक नजर डाल लेते हैं. ऑटो, FMCG और फार्मा को छोड़कर किसी भी सेक्टर में खरीदारी नहीं दिख रही है. बैंक, मेटल और रियल्टी शेयरों में बिकवाली दिख रही है. फिलहाल निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 में गिरावट और बाकी 29 में तेजी है, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयरों में गिरावट और 17 में खरीदारी का रूझान है. 

निफ्टी में गिरने वाले
बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक, कोल इंडिया, BPCL, IOC, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक

निफ्टी में चढ़ने वाले
बजाज ऑटो, सिप्ला, एशियन पेंट्स, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ITC, SBI लाइफ

बैंक शेयरों की पिटाई
बंधन बैंक, HDFC बैंक, SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, RBL बैंक, IDFC फर्स्ट, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक

मेटल शेयर पिघले
हिंदुस्तान जिंक, MOIL, NMDC, SAIL, JSW स्टील, हिंडाल्को, टाटा स्टील, APL अपोलो, NALCO

ऑटो शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
भारत फोर्ज, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, बजाज ऑटो, M&M, आयशर मोटर्स, अमारा राजा बैटरी, मदरसन सूमी, TVS मोटर्स

फार्मा में खरीदारी
डिवीज लैब, ल्यूपिन अरबिंदो फार्मा, डॉ. रेड्डीज, कैडिला हेल्थ, एल्केम

ये भी पढ़ें: दिवाली में क्या और सस्ता होगा सोना, जानिए कहां तक जा सकते हैं भाव 

LIVE TV

Trending news