Maruti लेकर आ रही है नई SUV, पूरी तरह से Baleno पर होगी बेस्ड
Advertisement
trendingNow1809675

Maruti लेकर आ रही है नई SUV, पूरी तरह से Baleno पर होगी बेस्ड

Maruti new SUV: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ज्यादातर ऑटो कंपनियां इस सेग्मेंट अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी हैं.

 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Maruti New SUV

नई दिल्लीः Maruti new SUV: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अब अपनी एक दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी उतारने की तैयारी कर रही है. यह नई एसयूवी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो पर बेस्ड होगी. यह एसयूवी अपने सेग्मेंट में बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है.

यह है इस मॉडल का कोडनेम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इस नए मॉडल का कोडनेम YTB रखा है और इसकी डिजाइन या तो कूपे की तरह होगी या फिर क्रॉसओवर जैसी हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः Railway Update: कुछ भी गड़बड़ दिखा तो बजने लगेगा सायरन, देखिए रेलवे का नया सिक्योरिटी सिस्टम

जैसा कि हमने बताया कि यह कंपनी की तरफ से दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी. इससे पहले कंपनी ने साल 2016 में अपनी Vitara Brezza को लांच किया था. हालांकि कंपनी ने इसे पहले डीजल इंजन के साथ बाजार में पेश किया था, लेकिन इस साल की शुरुआत में कंपनी ने डीजल वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू करते हुए इसे नए अपडेटेड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा है. 

यह गाड़ियां है पहले से मौजूद

जानकारों का मानना है कि यह नई Baleno बेस्ड एसयूवी किफायती होगी और कंपनी इसमें सेग्मेंट के अनुसार सभी बेहतर फीचर्स को शामिल करेगी. इस सेग्मेंट में पहले से ही Hyundai Venue, Kia Sonet और Tata Nexon जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.

ये भी देखें---

Trending news