Railway Latest Update: रेल मंत्रालय के मुताबिक, अब रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम लगाया जा रहा है जिससे यात्रियों का सफर और भी सुरक्षित हो जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्लीः Railway Latest Update: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नई-नई सुविधाओं को शुरू कर रही है, ताकि उनको स्टेशन और ट्रेन (Station and Train) में सफर के दौरान कम से कम दिक्कत हो. रेल यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें, इसके लिए ट्रेन और स्टेशनों को सिक्योरिटी और सर्विलांस सिस्टम से लैस किया जा रहा है. ऐसे में किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए यात्री चौकन्ना हो सकते हैं और अपने को बचा सकते हैं.
रेलवे स्टेशन और ट्रेन के अंदर आपराधिक घटनाएं होना आम बात है. रोजाना देश के किसी हिस्से से इस तरह की खबरें आती रहती हैं. रेल मंत्रालय ने अपने एक ट्वीट में बताया है कि अभी तक 240 स्टेशनों को सिक्योरिटी सर्विलांस से लैस किया जा चुका है और अभी 1 हजार स्टेशनों पर सर्विलांस सिस्टम लगेगा और 6100 जगहों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. 58,600 रेल कोच में मार्च 2022 तक कैमरे लगाने की योजना है.
यह भी पढ़ेंः Gold Price Today, 18 December 2020, आज सोने का भाव: कल की तेजी के बाद आज सोना सस्ता, चांदी में भी नरमी
स्टेशनों पर 160 डिग्री पर मूविंग कैमरे लगाए जाएंगे, साथ ही हैंड बैग स्कैनर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. स्टेशनों पर बम डिटेक्शन और डिस्पोजल सिस्टम भी लगाया जाएगा. राजधानी दिल्ली के स्टेशन पर इसके लिए कंट्रोल रूम भी तैयार हो रहा है. इस कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की छानबीन होगी.
स्टेशनों पर ऐसा सर्विलांस सिस्टम लगाने की तैयारी है कि कोई लावारिस वस्तु दिखते ही सायरन बजने लगे और सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हो जाएं. इस सिस्टम के जरिये स्टेशन से आधा किमी दूर तक नजर रखने की तैयारी है. इस बीच जो भी गतिविधि हो, उस पर पैनी निगाह रखी जा सके, इसके लिए सिस्टम तैयार किया जा रहा है. हाईटेक कैमरों से स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, पार्सल, वेटिंग रूम और सड़क आदि की निगरानी की जाएगी.
रेल मंत्रालय चेहरा पहचानने वाले सॉफ्टवेयर लगाने पर भी काम कर रहा है.फेस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर को सर्विलांस सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा ताकि स्टेशनों और ट्रेनों में खुलेआम घूमने वाले अपराधी सलाखों के पीछे धकेले जा सकें.
ये भी देखें-