मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे दवाओं के दाम, यह ‘मोदी की गारंटी’ है: मनसुख मांडविया
Advertisement
trendingNow12189282

मार्च 2025 तक नहीं बढ़ेंगे दवाओं के दाम, यह ‘मोदी की गारंटी’ है: मनसुख मांडविया

दवाओं की कीमत में बढ़ोतरी की आ रही खबरों का सरकार ने खंडन किया है. सरकार ने कहा है कि जरूरी दवाओं की कीमत में फिलहाल कोई बढोतरी नहीं की जाएगी.

medicine

Medicine Prices: दवाओं की कीमत में बढ़ोतरी की आ रही खबरों का सरकार ने खंडन किया है. सरकार ने कहा है कि जरूरी दवाओं की कीमत में फिलहाल कोई बढोतरी नहीं की जाएगी. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि जरूरी दवाओं की कीमत में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. 

उन्होंने कहा कि थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति में न के बराबर बढ़ोतरी को देखते हुए वित्त वर्ष 2024-25 में आवश्यक दवाओं की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी. केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया और कहा कि यह ‘मोदी जी की गारंटी’ है. उन्होंने दवाओं की कीमत में बढ़ोतरी पर पूछे गए सवाल को लेकर कहा कि यह बिल्कुल गलत है. दवाओं की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. 

मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) सालाना थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आधार पर अनुसूचित दवाओं की अधिकतम कीमतों में संशोधन करता है. एनपीपीए, भारत सरकार के रसायन व उर्वरक मंत्रालय के रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग के अधीन काम करता है. मांडविया ने कहा, कि एनपीपीए डब्ल्यूपीआई के आधार पर आवश्यक दवाओं की निगरानी और कीमतें तय करता है. उन्होंने  कहा कि जब मुद्रास्फीति बढ़ती है, तो इससे कीमतों में बढ़ोतरी होती है और जब यह नीचे आती है तो दाम कम हो जाते हैं. मांडविया ने कहा, कि इस साल महंगाई नहीं बढ़ी है. यह सिर्फ 0.005 है. इसलिए कंपनियां इस साल कीमतें नहीं बढ़ाएंगी. 

उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की गारंटी है. औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश (डीपीसीओ) 2013 के प्रावधानों के अनुसार, दवाओं को अनुसूचित तथा गैर-अनुसूचित फॉर्मूलेशन के रूप में वर्गीकृत किया गया है. डीपीसीओ 2013 की अनुसूची- I में सूचीबद्ध फॉर्मूलेशन, अनुसूचित फॉर्मूलेशन हैं जिन्हें आवश्यक दवाएं भी कहा जाता है. मंत्री ने कहा कि गैर-अनुसूचित फॉर्मूलेशन के मामले में, एक निर्माता कीमत तय करने के लिए स्वतंत्र है. इस वित्त वर्ष में आवश्यक दवाओं की कीमतें नहीं बढ़ेंगी. गौरतलब है कि भारतीय दवा उद्योग पिछले 30 साल में प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाओं के निर्माण में अग्रणी बन गया है. 

Trending news