Mercedes Benz ने लॉन्च की दो नई कारें, देखते रह जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow1350094

Mercedes Benz ने लॉन्च की दो नई कारें, देखते रह जाएंगे आप

रोलांद फोल्गर कहा कि कंपनी अपने श्रेष्ठ एएमजी उत्पादों को भारत में पेश करने को लेकर प्रतिबद्ध है. दोनों नई कारें कंपनी के एंट्री लेवल सेग्मेाट हैं. मर्सीडीज एएमजी सीएल 45 की शुरुआती कीमत 75.20 लाख रुपये जबकि सीएलए 45 एरियो संस्करण की शुरुआती कीमत 77.69 लाख रुपये है.

कंपनी को उम्मीद है कि नई कारों से भारतीय बाजार में स्थिति मजबूत होगी. फोटो साभार (www.mercedes-benz.co.in)

नई दिल्ली : लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सीडीज बेंज इंडिया (mercedes benz) ने अपनी दो नई कारों को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में विस्तार के तहत दोनों नई कार मर्सीडीज एएमजी सीएलए 45 (CLA 45) और जीएलए 45 (GLA 45) पेश किया है. कंपनी को उम्मीद है कि नई कारों की पेशकश के बाद वह लग्जरी कारों के भारतीय बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत बना सकेगी. इसके साथ ही इंडियन मार्केट में मर्सीडीज की लग्जरी कारों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. मर्सीडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक रोलांद फोल्गर ने चेन्नई में इन कारों को पेश किया और कहा कि इनमें अनेक नए और आधुनिक फीचर हैं.

  1. सीएलए 45 की शुरुआती कीमत 75.20 लाख रुपए
  2. CLA 45 एरियो संस्करण की कीमत 77.69 लाख
  3. कंपनी का दावा कारों में कई आधुनिक और नए फीचर

रोलांद फोल्गर कहा कि कंपनी अपने श्रेष्ठ एएमजी उत्पादों को भारत में पेश करने को लेकर प्रतिबद्ध है. दोनों नई कारें कंपनी के एंट्री लेवल सेग्मेाट हैं. मर्सीडीज एएमजी सीएल 45 की शुरुआती कीमत 75.20 लाख रुपये जबकि सीएलए 45 एरियो संस्करण की शुरुआती कीमत 77.69 लाख रुपये है.

fallback
फोटो साभार (www.mercedes-benz.co.in)

मर्सीडीज एएमजी जीएलए 45 की शुरुआती कीमत 77.85 लाख रुपये है. दोनों ही मॉडल मौजूदा 2-लीटर इन-लाइन चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन से 375 bhp पर 475 Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं. एएमजी सीएलए 45 और जीएलए 45 इंजन को एएमजी स्पीडिशफ्ट डीसीटी 7-स्पीड स्पोर्ट्स गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है. नए मॉडल में एएमजी स्टाइल किट भी शामिल है जिसमें ब्लैक ग्रिल, एएमजी बैडिंग ऑन स्लेट और आक्रामक रूप से डिजाइन बंपर शामिल हैं.

Trending news