Modi Government Scheme: मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने और उत्थान के लिए कई किसान कल्याण योजनाओं को चालू किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में इन योजनाओं का उद्देश्य वित्तीय सुरक्षा, कौशल विकास, बाजार पहुंच और टिकाऊ कृषि पद्धतियां प्रदान करके किसानों के जीवन में सुधार करना है.
Trending Photos
PM Kisan: मोदी सरकार को सत्ता संभाले हुए 9 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है और अब अगले साल देश में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. वहीं पिछले 9 सालों में मोदी सरकार की ओर से देश जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं. इन योजनाओं के जरिए मोदी सरकार की ओर से लोगों को काफी लाभ पहुंचाया गया है. वहीं इनमें किसानों के लिए भी सरकार की ओर से कई योजनाएं शामिल हैं.
किसानों के लिए स्कीम
मोदी सरकार की ओर से किसानों के लिए कई शानदार स्कीम लॉन्च की जा चुकी है. इन स्कीम के जरिए मोदी सरकार किसानों को काफी लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. वहीं इनमें से एक स्कीम ऐसी भी है जिसके तहत मोदी सरकार किसानों के खाते में पैसे भी ट्रांसफर करती है. यह पैसे मोदी सरकार की ओर से तीन किस्तों में पहुंचाए जा रहे हैं.
कृषि सेक्टर
मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने और उत्थान के लिए कई किसान कल्याण योजनाओं को चालू किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में इन योजनाओं का उद्देश्य वित्तीय सुरक्षा, कौशल विकास, बाजार पहुंच और टिकाऊ कृषि पद्धतियां प्रदान करके किसानों के जीवन में सुधार करना है. इन्हीं में से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी है.
पीएम किसान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) 2019 में शुरू की गई एक योजना है. पीएम किसान, छोटे और सीमांत किसानों की सहायता के लिए बनाई गई एक आय सहायता योजना है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को तीन समान किस्तों में सालाना 6000 रुपये की सीधी वित्तीय सहायता मिलती है. इस योजना से 120 मिलियन से अधिक किसानों को लाभ हुआ है, इससे उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.
जरूर पढ़ें:
सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर | NSE ने निवेशकों को चेताया, यहां निवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही निकाल लें पैसा |