दिवाली पर 24 कैरेट सोने वाली मिठाई मचा रही धूम, कीमत इतनी कि खरीदने में छूट रहे पसीने,खाने से ज्यादा देखने वालों की भीड़
Advertisement
trendingNow12494797

दिवाली पर 24 कैरेट सोने वाली मिठाई मचा रही धूम, कीमत इतनी कि खरीदने में छूट रहे पसीने,खाने से ज्यादा देखने वालों की भीड़

मिठाईयों के बिना त्योहार पूरा नहीं होता. अगर त्योहार दिवाली का हो तो मीठे के बिना खुशी पूरी नहीं होती है. किसी को दिवाली विश करने के लिए जाना हो तो भी मिठाई, कोई आपके घर आए तो भी मीठे से मुंह करवाई जाती है.

sweet

Most Expensive Sweet: मिठाईयों के बिना त्योहार पूरा नहीं होता. अगर त्योहार दिवाली का हो तो मीठे के बिना खुशी पूरी नहीं होती है. किसी को दिवाली विश करने के लिए जाना हो तो भी मिठाई, कोई आपके घर आए तो भी मीठे से मुंह करवाई जाती है. मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि दिवाली पर मिठाईयों की डिमांड कितनी है.  लेकिन जिस मिठाई की बात हम कर रहे हैं वो बेहद खास है. खास उसकी मिठाई नहीं बल्कि कीमत है. 9000 रुपये किलो बिक रही यह मिठाई लोगों का ध्यान खींच रही है. 

9000 रुपये किलो वाली मिठाई  

 दीवाली पर्व के चलते मिठाई दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. नर्मदापुरम में मिठाइयों की वेरायटी को लेकर ग्राहकों की डिमांड पर मिठाई दुकानों के शो केशों में तरह-तरह की मिठाइयां सजी नजर आ रहीं हैं . नर्मदापुरम में एक मिठाई विक्रेता ने एक अनोखी मिठाई तैयार की है. यह मिठाई आम मिठाइयों से हट कर है जिसका रेट 9000 रूपये प्रति किलो है.  इस विशेष मिठाई को सोने के वर्क से तैयार किया गया है. 

सोने की परत वाली मिठाई  

दीपावली के अवसर पर नर्मदापुरम में इन दिनों 9000 रुपये प्रति किलो बिकने वाली मिठाई सुर्खियां बटोर रही है.  ग्राहकों में इस खास मिठाई को लेकर काफी उत्साह है. दुकान पर इसे देखने और खरीदने वालों की भीड़ देखी जा रही है।.सोने के वर्क की ये मिठाई इस दीवाली के लिए खास तैयार की गई है. काजू गोल्डन गुजिया मिठाई को सूखे मेवे जैसे केशर,काजू,किशमिश,बादाम,पिस्ता के साथ अन्य ड्राई फ्रूट से तैयार किया गया है. साथ ही इस पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई गई है. सोने की परत की वजह ये मिठाई आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. 

900 रुपये पीस  

मुख्य बात यह है कि जो लोग 9 हजार रूपए खर्च नही कर सकते वह 900 रूपये में एक पीस भी खरीद सकते हैं.  इसे बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि दिवाली पर इस बार लोगों की डिमांड को मद्देनजर रखते हुए खासतौर पर इस मिठाई को बनाया गया है.इस मिठाई को ड्राई फ्रूट से बनाकर इस पर सोने की परत चढ़ाई गई है. वहीं दुकानदार ने इस मिठाई के अलावा काजू बम मिठाई,काजू पान मिठाई, काजू एप्पल मिठाई के साथ ही अन्य कई तरह की मिठाईया भी बनाई है. 

TAGS

Trending news