कच्छे-बनियान के बिजनेस में उतरे मुकेश अंबानी, इजरायली कंपनी के साथ हुई 50:50 की डील, Jockey-Levi’s जैसे ब्रांड की बादशाहत को खतरा
Advertisement
trendingNow12426971

कच्छे-बनियान के बिजनेस में उतरे मुकेश अंबानी, इजरायली कंपनी के साथ हुई 50:50 की डील, Jockey-Levi’s जैसे ब्रांड की बादशाहत को खतरा

 Reliance Delhi Galil JV: मुकेश अंबानी की कंपनी ने इजराइल की डेल्टा गैलिल के साथ ज्वाउंट वेंचर किया है. डेल्टा गैलिल का नाम इनरवियर प्रोडक्ट्स बनाने  वाली दिग्गज कंपनियों में शामिल है.

Mukesh Ambani

Mukesh Ambani Business: पेट्रोकैमिकल से लेकर ग्रीन एनर्जी तक, टेलीकॉम से लेकर रिटेल तक के कारोबार में दबदबा बिठाने के बाद अब मुकेश अंबानी अंडरगार्मेंट बनाने की इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहे हैं. बच्चों के खिलौने, कपड़े और चॉकलेट बेचने के बाद अब मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस अंडरगार्मेंट्स बेचेगी. मुकेश अंबानी की कंपनी ने इजराइल की डेल्टा गैलिल के साथ ज्वाउंट वेंचर किया है. डेल्टा गैलिल का नाम इनरवियर प्रोडक्ट्स बनाने  वाली दिग्गज कंपनियों में शामिल है. अब इस कंपनी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस रिटेल ने ज्वाइंट वेंचर साझेदारी की है.  दोनों कंपनियों के बीच 50-50 की साझेदारी हुई है.  बता दें कि रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी संभालती हैं.  

इनवियर मार्केट में उतरी रिलायंस 

डेल्टा गैलिन कंपनी के साथ मिलकर रिलायंस इनरवियर डिजाइन के साथ-साथ उसकी मार्केटिंग और सेल करेगी. इजरायली कंपनी डेल्टा गैलिन कई मल्टीनेशनल ब्रांड जैसे कैल्विन क्लेन, टॉमी हिलफिगर, कोलंबिया ब्रांड्स के साथ लाइसेंसधारक है. कंपनी ने हाल ही में एडिडास और पोलो राल्फ लॉरेन के साथ डील की है. अब कंपनी मुकेश अंबानी के साथ मिलकर  जॉकी (Jockey) और Levi’s, जैसे ब्रांड को टक्कर देगी. रिलायंस के लिए इनवियर डिजाइन के अलावा डेल्टा अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो को भी भारत के बाजार में उतारेगा.  अनिल अंबानी के बेटे ने जो कर दिया वो ईशा अंबानी भी नहीं कर पाईं, कर्ज में डूबे पिता की किस्मत बदल रहे हैं जय अनमोल, जानिए क्या कहते हैं

कितना बड़ा है इनवियर का मार्केट   

इस ज्वाइंट वेंचर के जरिए रिलायंस की नजर भारत में तेजी से फैल रहे इनवियर मार्केट पर है. इससे पहले रिलायंस ने Clovia, Zivame और Amante जैसे ब्रांड का अधिग्रहण किया था. रिलायंस इस सेक्टर में तेजी से अपना पैर पसार रहे हैं. वजीर एडवाइजर्स की माने तो भारत में इनरवियर सेगमेंट साल 2013 से 2023 तक 61000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा है. वहीं जानकर मान रहे हैं कि साल 2025 तक इस मार्केट का साइज 75466 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.  रिलायंस बढ़ते मार्केट साइज को भांप गए, इसलिए इस सेगमेंट में तेजी से विस्तार कर रहा है. हालांकि ये जाहिर है कि इस सेक्टर में रिलायंस के उतरने से जॉकी लिवाइस जैसे ब्रांड की चुनौती बढ़ेगी. रिलायंस रिटेल ने कहा है कि डेल्टा गैलिन के साथ साझेदारी के बाद इस सेगमेंट में लोगों को इनोवेटिव डिजाइन, बेहतर रेंज जैसी सुविधाएं मिलेगी.  

Trending news