Mukesh Ambani Networth: दुनिया के टॉप फाइव अमीरों की लिस्ट में शामिल बर्नार्ड अरनॉल्ट की कंपनी मुंबई में मुकेश अंबानी की किरायेदार है. अरनॉल्ट के पास अंबानी और अडानी की कुल नेटवर्थ से भी ज्यादा संपत्ति है. आइए जानते हैं इसके लिए वह कितना किराया देते हैं?
Trending Photos
Mukesh Ambani New Tenant: मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर शख्स हैं और उनकी गिनती दुनिया के चुनिंदा अरबपतियों में होती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका किरायेदार उनसे भी ज्यादा मालदार है. यह किरायेदार हर महीने करोड़ों रुपये किराये के रूप में उनको देता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर किराया देना वाला यह शख्स कौन है? आपको बता दें इस शख्स का लग्जरी ब्रांड्स पर एक छत्र राज है औ दुनिया के पांच सबसे अमीर लोगों में इसका नाम आता है. जी हां, इस शख्स का नाम है बर्नार्ड अरनॉल्ट और यह दौलत के मामले में मुकेश अंबानी से काफी आगे हैं.
मालदारी के मामले में अंबानी-अडानी से भी ऊपर
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार बर्नार्ड अरनॉल्ट और उनकी फैमिली (Bernard Arnault & Family) कुल नेटवर्थ 176 अरब डॉलर की है और वह दुनिया के पांचवें अरबपति हैं. जबकि मुकेश अंबानी के पास 90.6 अरब डॉलर की संपत्ति है और वह दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं. यानी बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास मुकेश अंबानी से 86 अरब डॉलर ज्यादा की संपत्ति है. भारत के दूसरे अरबपति गौतम अडानी की संपत्ति 78.7 बिलियन डॉलर की है. यानी अंबानी-अडानी दोनों करीब 169 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक है. लेकिन अरनॉल्ट के पास इन दोनों की संपत्ति से भी ज्यादा पैसा है. अब आपको बतातें हैं कि अरनॉल्ट ने अंबानी से क्या किराये पर लिया हुआ है?
अरनॉल्ट का बिजनेस लग्जरी गुड्स बेस्ड आइटम का
एलवीएमएच मोएत हेनेसी लुई वुइटन (LVMH) के सीईओ और चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट का बिजनेस लग्जरी गुड्स बेस्ड आइटम वाला है. उनकी बिजनेस में दुनियाभर के कई आइकॉनिक ब्रांड शामिल हैं. एलवीएमएच एक दिग्गज फ्रांसीसी कंपनी है, जो बेहद महंगे और लग्जरी सामान तैयार करती है. जैसे कि लुई वुइटन के बैग, टिफनी के गहने, डायर के कपड़े और बुल्गारी की घड़ियां आदि. ये सब बेहद फेमस और महंगे ब्रांड हैं. आपको बता दें बर्नार्ड अरनॉल्ट सीधे तौर पर तो मुकेश अंबानी के किरायेदार नहीं हैं.
बीकेसी इलाके में है जियो वर्ल्ड प्लाजा
इस पर आप यह पूछ सकते हैं कि फिर अंबानी के किरायेदार अरनॉल्ट कैसे हो गए? दरअसल, मुकेश अंबानी की तरफ से तैयार किये गए शानदार शॉपिंग मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा में बर्नार्ड अरनॉल्ट के ब्रांड के शोरूम हैं. जियो वर्ल्ड प्लाजा मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक बांद्रा कुर्ली कॉम्पलेक्स बीकेसी (BKC) में है. इस मॉल में दुनिया के सबसे महंगे और अच्छे सामान की बिक्री करने वाले कई लग्जरी शोरूम हैं.
अरनॉल्ट ने 7,465 स्कवायर फीट स्पेस किराये पर लिया
इसी मॉल के अंदर लुई वुइटन का बड़ा शोरूम है और वह बर्नार्ड अरनॉल्ट की सबसे फेमस कंपनी है. ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार लुई वुइटन ने मॉल में 7,465 स्कवायर फीट का स्पेस ले रखा है. इसके बदले मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड प्लाजा को हर महीने 40 लाख रुपये किराया मिलता है. लुई वुइटन के अलावा, बर्नार्ड अरनॉल्ट की और भी कंपनियों के शोरूम इसी मॉल में हैं. यह मॉल देश में सबसे अच्छे और महंगे सामान खरीदने के लिए शानदार जगह बन गया है.
हर महीने देते हैं करोड़ों का किराया
दुनियाभर में फेमस ब्रांड बैलेनसियागा का पहला शोरूम भी जियो वर्ल्ड प्लाजा में ही खुला हुआ है. बैलेनसियागा की तरफ से भी जियो वर्ल्ड प्लाजा को हर महीने करीब 40 लाख रुपये का किराया दिया जाता है. अरनॉल्ट की और भी कई कंपनियों के शोरूम माल के अंदर हैं और वह इसके लिए हर महीने करोड़ों रुपये का भुगतान करते हैं. आपको बता दें यह मॉल देश में लग्जरी आइटम खरीदने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक बन गया है.