LIC ग्राहकों के काम की खबर! आज से लागू हुए ये नए बदलाव, पहले से कर लें तैयारी
Advertisement
trendingNow1898006

LIC ग्राहकों के काम की खबर! आज से लागू हुए ये नए बदलाव, पहले से कर लें तैयारी

LIC Holiday Rule: अगर आप Life Insurance Corporation यानी LIC के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. दरअसल, आज से LIC में कर्मचारियों के Holiday को लेकर नियम बदल गए हैं. LIC में आज से अब हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही काम होगा, बाकी के दो दिन पब्लिक हॉलीडे माना जाएगा.

LIC ग्राहकों के काम की खबर! आज से लागू हुए ये नए बदलाव, पहले से कर लें तैयारी

नई दिल्ली: LIC Holiday Rule: अगर आप Life Insurance Corporation यानी LIC के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. दरअसल, आज से LIC में कर्मचारियों के Holiday को लेकर नियम बदल गए हैं. LIC में आज से अब हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही काम होगा, बाकी के दो दिन पब्लिक हॉलीडे माना जाएगा. अब हर शनिवार को LIC के कर्मचारियों की छुट्टी होगी. 

LIC दफ्तर अब 5 दिन ही खुलेगा

इसलिए 10 मई यानी आज के बाद अगर आप LIC के दफ्तर जाएंगे तो आपको ये ध्यान रखा है कि आप सोमवार से शुक्रवार के बीच ही जाएं, क्योंकि शनिवार और रविवार को ऑफिस बंद रहेगा. दरअसल, केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि अब LIC के लिए हर शनिवार को भी पब्लिक हॉलिडे (Public Holiday) माना जाएगा.

शनिवार को भी रहेगी छुट्टी 

LIC के नए नियमों के मुताबिक 10 मई से LIC के ऑफिसों में हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही काम होगा. अब हर शनिवार को कर्मचारियों की छुट्टी होगी, जो कि अबतक सिर्फ रविवार को होती थी. लेकिन अब कर्मचारियों को हफ्ते में 2 दिन का वीकली ऑफ मिलेगा. 

VIDEO

LIC के हॉलीडे नियमों में हुआ बदलाव 

LIC के वर्किंग डेज में हुए इस बदलाव के बारे में LIC ने अखबारों में विज्ञापन देकर भी लोगों को सूचित किया है. नए नियमों के मुताबिक LIC का दफ्तर 10 मई के बाद सोमवार से शुक्रवार तक ही खुला रहेगा, इसकी टाइमिंग होगी सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक. इसलिए अगर आप किसी भी काम से LIC के ऑफिस जा रहे हैं तो दिन और वक्त दोनों का ही ध्यान रखें, नहीं तो आपको दफ्तर बंद मिलेगा और खाली हाथ वापस लौटना पड़ेगा. सरकार ने पिछले महीने ही ये बदलाव किए हैं. ये बदलाव सरकार ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के सेक्शन 25 के तहत मिली शक्तियों के आधार पर किया है. 

ऑनलाइन कर निपटा सकते हैं काम

कोरोना महामारी के बीच अगर आपको प्रीमियम, रीन्यूअल जैसे काम करवाने हैं तो इसके लिए आपको LIC के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है. LIC अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध करवाता है. LIC की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर आप सारा काम ऑनलाइन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- IDFC First Bank ने घटाई Fixed Deposit पर दरें, Saving खातों पर भी कम मिलेगा ब्याज, चेक करिए नए रेट्स

LIVE TV

Trending news