सिर्फ आसमान में चक्‍कर काटने के लिए हजारों-लाखों खर्च कर रहे लोग, शुरू हुआ नया ट्रेंड
Advertisement
trendingNow1751247

सिर्फ आसमान में चक्‍कर काटने के लिए हजारों-लाखों खर्च कर रहे लोग, शुरू हुआ नया ट्रेंड

कोरोना काल में लोग केवल हवाई सफर और कहीं नहीं जाने के लिए भी हजारों-लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः कोरोना काल में लोग केवल हवाई सफर और कहीं नहीं जाने के लिए भी हजारों-लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं. विश्व में कई ऐसी एयरलाइंस कंपनियां हैं, जिन्होंने इस तरह की अनोखी फ्लाइट्स को शुरू किया है. ऐसे में जो लोग घर में बैठे हुए हैं, वो कुछ घंटों के लिए प्लेन में बैठकर हजारों किलोमीटर की यात्रा कर लेते हैं.

मजे की बात ये है कि प्लेन जिस हवाई अड्डे से टेक ऑफ करता है, वहीं पर उसकी लैंडिंग भी होती है. इससे जहां एक तरफ हवाई कंपनियों को भी आर्थिक तौर पर फायदा हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोगों भी कुछ घंटे प्लेन में बैठकर के सफर कर लेते हैं.  

2100 किमी का तय किया सफर
शनिवार को Tigerair Taiwan एयरलाइंस ने ऐसी ही एक फ्लाइट्स में 120 लोगों को यात्रा के अनुभव कराए. इस दौरान विमान ने करीब 2100 किमी की दूरी तय की. इस दौरान विमान ताइवान से उड़कर साउथ कोरिया के आईलैंड जेजू के पास तक पहुंचा और वापस लौट आया. हालांकि लोगों की सुविधा के लिए आईलैंड के पास कम ऊंचाई पर विमान उड़ा ताकि वहां के नजारे भी देख सकें.

यात्रियों की होती है कोरोना जांच
महामारी की वजह से पूरी दुनिया के हवाई सफर करने पर असर पड़ा है. फिलहाल लोग बहुत ही जरूरी होने पर सफर कर रहे हैं. ऐसी फ्लाइट्स के जरिए एयरलाइंस को आमदनी हो रही है, साथ ही यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है. इन फ्लाइट्स में आने से पहले यात्रियों में कोरोना लक्षणों की जांच भी की जाती है.

Tigerair के बाद इन एयरलाइंस ने भी शुरू की उड़ानें
ऑस्ट्रेलिया की Qantas और जापान की All Nipon Aiways भी ऐसी फ्लाइट्स शुरू कर रही हैं. Qantas ने बताया कि इसी हफ्ते 7 घंटे की उसकी Flight to nowhere के टिकट 10 मिनट में ही बिक गए. इन फ्लाइट्स में बिजनेस, प्रीमियम और इकोनॉमी क्लास की 134 सीट हैं जिनके टिकट के दाम 42 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक थे. 

ये भी पढ़ेंः BS-IV वाहनों के रजिस्ट्रेशन को सुप्रीम कोर्ट की इजाजत, लेकिन सिर्फ इन गाड़ियों को राहत

ये भी देखें---

Trending news