Share Market: Nifty ने किया कमाल, 19 हजार के हुई पार, लगाया अपना ऑल टाइम हाई
Advertisement
trendingNow11757759

Share Market: Nifty ने किया कमाल, 19 हजार के हुई पार, लगाया अपना ऑल टाइम हाई

Nifty: भारतीय शेयर बाजार ने आज इतिहास रच दिया है. शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. वहीं निफ्टी ने पहली बार 19 हजार का स्तर भी पार कर लिया है.

Share Market: Nifty ने किया कमाल, 19 हजार के हुई पार, लगाया अपना ऑल टाइम हाई

Nifty 19000: भारतीय शेयर बाजार ने आज इतिहास रच दिया है. शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. वहीं निफ्टी ने पहली बार 19 हजार का स्तर भी पार कर लिया है. इसके अलावा सेंसेक्स ने भी अपना जलवा दिखाया है. सेंसेक्स ने आज पहली बार 64 हजार का स्तर पार किया है. फिलहाल दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

निफ्टी 19 हजार के पार
28 जून 2023 को भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार पल आया है. यह पल सेंसेक्स और निफ्टी के अहम स्तर को पार करने से देखने को मिला है. निफ्टी ने आज पहली बार 19 हजार का स्तर पार किया है. निफ्टी आज 18908.15 के स्तर पर खुली. वहीं निफ्टी का लो 18861.35 रहा. इसके साथ ही निफ्टी ने आज दोपहर के दो बजे तक 19011.25 के स्तर का हाई लगाया. इसके साथ ही निफ्टी ने 19 हजार का स्तर इतिहास में पहली बार पार किया.

सेंसेक्स 64 हजार के पार
वहीं सेंसेक्स ने भी आज गजब का उछाल दिखाया. सेंसेक्स आज 63701.78 के स्तर पर ओपन हुआ. वहीं सेंसेक्स का लो 63554.82 रहा. इसके साथ ही सेंसेक्स ने भी आज पहली बार 64 हजार का स्तर पार किया. सेंसेक्स ने आज दोपहर दो बजे तक 64037.10 का हाई लगाया है. इतिहास में पहली बार सेंसेक्स इस स्तर तक पहुंचा है.

बाजार में तेजी
इसके साथ ही आज सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली है. वहीं निफ्टी में आज 180 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा आज मार्केट में बाकी इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिए. फाइनेंस और बैंकिंग स्टॉक्स हरे निशान में कारोबार करते हुए देखे गए हैं.

जरूर पढ़ें:                                                                         

सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा

Trending news