Trending Photos
नई दिल्ली: Aadhaar Card Update: आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन गया है जिसकी जरूरत हर कदम पर पड़ती है. इसके बिना आप किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं. समय के साथ आधार कार्ड में काफी बदलाव आए हैं. Unique Identification Authority of India (UIDAI) इस साल PVC आधार कार्ड लेकर आया है. जिसे रखना आसान है और लंबे समय तक चलता है. सबसे अच्छी बात ये है कि आप एक ही मोबाइल नंबर से पूरे परिवार के लिए पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.
UIDAI ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. UIDAI ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'आप अपने आधार के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर की परवाह किए बिना वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी प्राप्त करने के लिए किसी भी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए एक व्यक्ति पूरे परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है.'
#OrderAadhaarPVC
You can use any mobile number to receive #OTP for #authentication, regardless of the registered mobile number with your #Aadhaar. So, one person can order Aadhaar PVC cards online for the whole family.
Follow the link https://t.co/G06YuJBrp1 to order now. pic.twitter.com/uwELWteYOT— Aadhaar (@UIDAI) January 27, 2022
ये भी पढ़ें: Income Tax विभाग ने 1.79 लाख करोड़ रुपये किए रिटर्न, ऐसे चेक करें स्टेट्स
सबसे अच्छी बात ये है कि अब आप एक मोबाइल नंबर से ही अपने पूरे घर के लिए PVC आधार कार्ड बनवा सकते हैं. PVC आधार कार्ड रख-रखाव में बहुत आसान है. यह प्लास्टिक फॉर्म में होता है, इसका साइज एक ATM डेबिट कार्ड के जितना होता है, इसे आप आसानी से अपनी जेब या वॉलेट में रख सकते हैं. अगर आप PVC आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 50 रुपये की छोटी सी फीस चुकानी होती है.
1. अगर PVC आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जाकर कर सकते हैं
2. वेबसाइट पर अपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा.
3. 50 रुपये की फीस देकर आप ऑर्डर करेंगे, कुछ दिन बाद ये आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाएगा
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो भी आप PVC आधार कार्ड के लिए ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको बताए गए तरीके से अप्लाई करना होगा.
1. आप https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint की वेबसाइट पर जाएं
2. अपना आधार कार्ड नंबर रजिस्टर्ड करें
3. सिक्योरिटी कोड भरें और नीचे दिए गए विकल्प my mobile not registered के ऑप्शन पर क्लिक करें
4. सिक्योरिटी कोड भरें और नीचे दिए गए विकल्प my mobile is not registered के बॉक्स को टिक करें
5. जो OTP आपके मोबाइल पर आया है उसे दर्ज करें
6. 50 रुपये का शुल्क भरें और आपका आवेदन हो गया पूरा.
ये भी पढ़ें: PF अकाउंट से दूसरी बार निकाल सकते हैं कोविड एडवांस, बस करना होगा ये काम
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आमतौर पर दो हफ्तों के भीतर ही PVC आधार कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाता है.