UPI पेमेंट अटकने या फेल होने पर क्‍या करें? इन तरीकों से पूरा हो जाएगा ट्रांजेक्‍शन
Advertisement
trendingNow11876493

UPI पेमेंट अटकने या फेल होने पर क्‍या करें? इन तरीकों से पूरा हो जाएगा ट्रांजेक्‍शन

Bank Account Details: अगर आपका UPI फेल हो जाए या ट्रांजेक्‍शन अटक जाए तो आप कुछ समय के ल‍िए परेशान हो जाते हैं. ऐसे में आप यूपीआई ट्रांजेक्‍शन पूरा होने का इंतजार करते हैं और सोचते रहते हैं क‍ि आख‍िर मेरे पास नकद पैसा क्‍यों नहीं है?

UPI पेमेंट अटकने या फेल होने पर क्‍या करें? इन तरीकों से पूरा हो जाएगा ट्रांजेक्‍शन

UPI Transaction Failed: यूपीआई (UPI) ने हर क‍िसी की लाइफ को आसान कर द‍िया है. आप क‍िसी मॉल में खरीदारी कर रहे हों या पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रहे हो, आप कुछ ही सेकेंड में ऑनलाइन पेमेंट पूरा कर देते हैं. हालांक‍ि, UPI निर्भरता बढ़ने के साथ अब कम ही लोग नकद पैसा रखते हैं. लेक‍िन अगर आपका UPI फेल हो जाए या ट्रांजेक्‍शन अटक जाए तो आप कुछ समय के ल‍िए परेशान हो जाते हैं. ऐसे में आप यूपीआई ट्रांजेक्‍शन पूरा होने का इंतजार करते हैं और सोचते रहते हैं क‍ि आख‍िर मेरे पास नकद पैसा क्‍यों नहीं है?

UPI पेमेंट अटकने के कई कारण

शायद आपको पता हो क‍ि UPI पेमेंट अटकने के कई कारण होते हैं. उदाहरण के तौर पर र‍िसीवर की गलत यूपीआई आईडी दर्ज करने, बैंक सर्वर डाउन होने या आपका इंटरनेट काम नहीं करने समेत ऐसे तमाम कारण हैं ज‍िनकी वजह से ट्रांजेक्‍शन फेल हो जाता है. यदि आप भी कभी इस तरह की पेमेंट प्रॉब्‍लम का सामना करें तो आपको क्‍या करना चाह‍िए, ज‍िससे क‍ि आपका ट्रांजेक्‍शन पूरा हो जाए, आइए जानते हैं.

UPI पेमेंट ल‍िम‍िट को चेक करें
अधिकांश बैंकों और पेमेंट गेटवे ने यूपीआई लेनदेन की एक द‍िन की ल‍िम‍िट सीम‍ित कर दी है. इसके अलावा एनपीसीआई गाइडलाइन के अनुसार आप एक यूपीआई ट्रांजेक्‍शन में एक लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं. अगर आपने अपनी इस ल‍िम‍िट को पूरा यूज कर ल‍िया है 10 यूपीआई लेनदेन कर ल‍िए हैं तो आपको 24 घंटे तक इंतजार करना होगा.

fallback

UPI आईडी से दूसरे बैंक अकाउंट को ल‍िंक करें
UPI पेमेंट फेल होने या पेमेंट अटकने का सबसे आम कारण बैंक सर्वर का ब‍िजी होना होता है. ऐसी क‍िसी भी प्रॉब्‍लम से बचने के लिए बेहतर है कि आप अपनी यूपीआई आईडी से एक से ज्‍यादा बैंक अकाउंट लिंक करें. इसलिए, यदि आपके किसी बैंक का सर्वर डाउन है, तो आप दूसरे बैंक अकाउंट के जर‍िये भुगतान कर सकते हैं.

रिसीवर ड‍िटेल चेक करें
पैसे ट्रांसफर करते समय र‍िसीवन का बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड चेक करने की सलाह दी जाती है. यदि पैसे ट्रांसफर करते समय आपने गलत आईएफएससी कोड या खाता संख्या भर दी है तो इस तरह आपका ट्रांजेक्‍शन फेल हो सकता है.

सही UPI पिन दर्ज करें
आजकल आपको कई पासवर्ड याद रखने की जरूरत होती है. ऐसे में यह भी संभव है क‍ि आप अपना यूपीआई पिन भूल जाएं. प‍िन भूलने के कारण आपका ट्रांजेक्‍शन अटक सकता है या फेल हो सकता है. ऐसे में आप "Forget UPI PIN" पर जाकर आपना प‍िन रीसेट कर सकते हैं. यद‍ि आप अपना पिन अक्सर भूल जाते हैं तो इसे क‍िसी सुरक्षित जगह पर लिखकर रख लें.

fallback

इंटरनेट कनेक्‍शन चेक कर लें
यूपीआई पेमेंट अटकने या फेल होने का सबसे अहम कारण इंटरनेट कनेक्शन का सही न होना होता है. स‍िग्‍नल चेक करने के ल‍िए थोड़ा आस-पास घूमकर देख सकते हैं. संभव हो तो आप ज‍िसे पैसे भेज रहे हैं वो यद‍ि आपके पास ही हैं तो उनसे हॉटस्पॉट चालू करने के लिए भी कह सकते हैं. आप इंटरनेट कनेक्शन को दोबारा शुरू करने के ल‍िए अपनी डिवाइस को री-स्‍टार्ट कर सकते हैं.

UPI लाइट के जर‍िये पेमेंट
बैंक सर्वर के स्‍लो होने या नेटवर्क प्रॉब्‍लम होने के कारण UPI पेमेंट करने में प्रॉब्‍लम होती है. ऐसे मे आप NPCI की तरफ से पेश UPI लाइट भी यूज कर सकते हैं. यूपीआई लाइट के जर‍िये आप तुरंत भुगतान कर सकते हैं. लेक‍िन इससे आप अध‍िकतम 500 रुपये तक भेज सकते हैं.

Trending news