Petrol Diesel Price: 9.5 रुपये सस्‍ता होने के बाद पेट्रोल की कीमत में फ‍िर बड़ी कमी, जान‍िए लेटेस्‍ट रेट
Advertisement
trendingNow11193313

Petrol Diesel Price: 9.5 रुपये सस्‍ता होने के बाद पेट्रोल की कीमत में फ‍िर बड़ी कमी, जान‍िए लेटेस्‍ट रेट

Petrol Diesel Price: केंद्र सरकार की तरफ से एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती क‍िए जाने के बाद कई राज्‍यों ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कमी कर दी है. ज‍िसके बाद इन राज्‍यों में पेट्रोल-डीजल और सस्‍ता हो गया है.

Petrol Diesel Price: 9.5 रुपये सस्‍ता होने के बाद पेट्रोल की कीमत में फ‍िर बड़ी कमी, जान‍िए लेटेस्‍ट रेट

Petrol-Diesel Price Today 23rd May: दो द‍िन पहले केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कटौती करने से तेल की कीमत में बड़ी कमी आई थी. अब कई राज्‍यों ने वैट (VAT) कम करके आम जनता को और राहत दी है. केंद्र और राज्‍यों की इस पहल से आम आदमी ने राहत की सांस ली है.

सालाना 2,500 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र, राजस्थान एवं केरल सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर स्थानीय स्तर पर लगने वाले वैट (VAT cut on Petrol-Diesel) में कटौती की घोषणा की है. महाराष्ट्र में पेट्रोल पर लगने वाले वैट में 2.08 रुपये लीटर और डीजल पर 1.44 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. उद्धव सरकार की तरफ से बताया गया क‍ि पेट्रोल व डीजल पर वैट घटाने से राज्य सरकार को 2,500 करोड़ रुपये सालाना का नुकसान होगा.

केरल में वैट में 2.41 रुपये की कटौती

दूसरी तरफ राजस्‍थान सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर (Petrol-Diesel Price) लगने वाले वैट में कटौती करने का ऐलान क‍िया है. यहां पेट्रोल पर वैट में 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की बात कही गई. इससे पहले केरल सरकार ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर वैट में कटौती की. केरल में वैट में 2.41 रुपये और डीजल पर 1.36 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई.

46 द‍िन बाद फ‍िर म‍िली राहत

इससे पहले पांच राज्‍यों के व‍िधानसभा चुनाव पर‍िणाम आने के बाद तेल कंपन‍ियों ने 22 मार्च 2022 से लेकर 6 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 रुपये का इजाफा क‍िया था. लेकिन 6 अप्रैल के बाद से दाम में स्‍थ‍िरता आई हुई थी. तेल कंपन‍ियों ने दाम में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया था. अब एक बार फ‍िर से केंद्र और राज्‍यों की तरफ से आम आदमी को बडी राहत दी गई है.

क्या है आज का भाव (Petrol-Diesel Price on 23rd May)

– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

Trending news