लगातार चौथे दिन पेट्रोल में राहत, डीजल भी हुआ सस्ता, ये रहा आज का भाव
Advertisement

लगातार चौथे दिन पेट्रोल में राहत, डीजल भी हुआ सस्ता, ये रहा आज का भाव

आम बजट पेश होने के बाद लगातार चौथे दिन पेट्रोल के रेट में राहत मिली है. तेल कंपनियों ने चौथे दिन पेट्रोल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं डीजल के भाव में शुक्रवार को प्रति लीटर 10 पैसे की गिरावट आई है.

लगातार चौथे दिन पेट्रोल में राहत, डीजल भी हुआ सस्ता, ये रहा आज का भाव

नई दिल्ली : आम बजट पेश होने के बाद लगातार चौथे दिन पेट्रोल के रेट में राहत मिली है. तेल कंपनियों ने चौथे दिन पेट्रोल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं डीजल के भाव में शुक्रवार को प्रति लीटर 10 पैसे की गिरावट आई है. इससे पहले गुरुवार को डीजल में 15 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल पुराने स्तर पर 72.90 रुपये पर ही रहा. वहीं डीजल 10 पैसे टूटकर 66.24 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया.

आज ये है आपके शहर का भाव
इसके अलावा मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 78.52 रुपये और डीजल 69.43 रुपये, कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल 75.12 रुपये और डीजल 68.31 रुपये, चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 75.71 रुपये और डीजल 69.97 रुपये, नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 72.23 रुपये और डीजल 65.32 रुपये और गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल 72.75 रुपये और डीजल 65.12 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बिक रहा है.

क्रूड ऑयल में तेजी
आपको बता दें इस बजट में सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी और साथ में सेस भी जोड़ा गया था. उसके बाद पेट्रोल 2.45 रुपये और डीजल 2.36 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था. दूसरी तरफ क्रूड ऑयल की कीमतों में भी हल्की तेजी देखने को मिली. शुक्रवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड हल्की तेजी के साथ 60.51 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 66.83 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर रहा.

Trending news