Petrol Price Today 16 February 2021 Updates: 100 रुपये की ओर बढ़ा पेट्रोल! दिल्ली में रेट 89 रुपये के पार
Advertisement

Petrol Price Today 16 February 2021 Updates: 100 रुपये की ओर बढ़ा पेट्रोल! दिल्ली में रेट 89 रुपये के पार

Petrol Price Today 16 February 2021 Updates: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से फिलहाल राहत का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. क्योंकि कच्चा तेल 63 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है. जिसका असर भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर साफ दिख रहा है. 

 

100 रुपये की ओर बढ़ा पेट्रोल!

Petrol Price 16 February 2021 Update: पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज लगातार आठवें दिन बढ़ीं हैं. दिल्ली में पेट्रोल अब 89 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. जो कि अबतक सबसे महंगा रेट है. डीजल भी 80 रुपये प्रति लीटर के काफी करीब हो चुका है, हो सकता कल कीमतें बढ़ें और ये 80 रुपये को पार कर जाए. दिल्ली में सबसे महंगा डीजल पिछले साल जुलाई के आखिरी हफ्ते में बिका था, तब भाव 81.94 रुपये प्रति लीटर थे और पेट्रोल का रेट 80.43 रुपये प्रति लीटर था. यानी उस वक्त पेट्रोल से महंगा डीजल बिका था. मेट्रो शहरों में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है जहां रेट 95.75 रुपए प्रति लीटर हैं. जबकि डीजल 86.72 रुपए प्रति लीटर है. 

क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल डीजल के दाम 

दरअसल, ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 63 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है, इसकी सबसे बड़ी वजह है अमेरिका में राहत पैकेज की उम्मीद. कोरोना वायरस महामारी के बाद अब दुनिया के आर्थिक हालातों में भी सुधार दिख रहा है, जिससे डिमांड में भी सुधार आया है और ईंधन की मांग बढ़ी है. दूसरी ओर, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से ड्यूटी में किसी भी तरह की  राहत नहीं दिए जाने से भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के ही आसार हैं. ऐसा ही चलता रहा तो पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर के पार जाने में वक्त नहीं लगेगा.

ये भी पढ़ें- Renault Kiger Launch: भारत में लॉन्च हुई Renault Kiger, शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये 

दिल्ली में पेट्रोल महंगाई के नए आसमान पर 

दिल्ली में आज पेट्रोल 30 पैसे महंगा होकर 89.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो कि एक नया रिकॉर्ड है, मुंबई में भी पेट्रोल 95.75 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, कोलकाता में पेट्रोल आज 90.54 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और चेन्नई में आज पेट्रोल का भाव 91.45 रुपये प्रति लीटर है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का रेट देश में सबसे अधिक 99.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल के लिए यहां पर आपको 91.86 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे. 

4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें 
शहर             कल का रेट            आज का रेट          
दिल्ली             88.99                    89.29         
मुंबई              95.46                     95.75
कोलकाता       90.25                     90.54
चेन्नई              91.19                     91.45

2021 में पेट्रोल-डीजल में लगी आग

साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 20 दिन बढ़ाईं गई हैं. इस दौरान पेट्रोल 5.58 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 89.29 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 5.83 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 79.70 रुपये है. 

1 साल में पेट्रोल 17 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ

अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 16 फरवरी 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 71.94 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 17.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. डीजल भी 16 फरवरी 2020 को 64.70 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. 

पेट्रोल के बाद डीजल की कीमतें भी नई महंगाई के नए आसमान पर पहुंच चुकी हैं. मुंबई में डीजल 86.72 रुपये प्रति लीटर है, जो कि अबतक सबसे महंगा रेट है. दिल्ली में भी डीजल 79.70 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में रेट 83.29 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल का भाव 84.77  रुपये प्रति लीटर है. 

4 मेट्रो शहरों में Diesel के दाम 
शहर              कल का रेट     आज का रेट   
दिल्ली              79.35             79.70
मुंबई               86.34              86.72
कोलकाता        82.94              83.29
चेन्नई               84.44              84.77

खुद देखिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम 

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें 

रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Privacy Policy: WhatsApp को Supreme Court का नोटिस, कहा- आप भले खरबों की कंपनी हों, लेकिन..

VIDEO

Trending news