Advertisement
trendingPhotos821809
photoDetails1hindi

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ने वाली है सैलरी! जनवरी से आएगा ज्यादा महंगाई भत्ता?

7th Pay Commission Latest News: नए साल में  केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ सकती है. केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के खातों में ज्यादा सैलरी की सौगात दे सकती है. ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इसी महीने से 4 परसेंट ज्यादा महंगाई भत्ता मिल सकता है.  

फायदे का दायरा बढ़ा

1/6
फायदे का दायरा बढ़ा

इस नए आदेश के बाद सर्विस नियमों (Service Rules) में एक अनियमितता दूर हो जाएगी. पहले Central Civil Services (CCS) के तहत मिलने वाले 'Disability benefits' के नियमों के मुताबिक उन कर्मचारियों को इसका फायदा नहीं मिलता था, जिन्होंने National Pension System (NPS) के तहत 1 जनवरी 2004 या इसके बाद नौकरी शुरू की थी. अब Ministry of Personnel में डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन (Department of Pensions) के नए आदेश के मुताबिक, कोई भी कर्मचारी जो NPS के तहत कवर्ड है, वो भी Rule (9) के तहत Extraordinary Pension (EOP) का हकदार होगा.   

मिलते रहेंगे 'Disability benefits'

2/6
मिलते रहेंगे 'Disability benefits'

इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है. सरकार ने 'Disability Compensation' को सभी मौजूदा कर्मचारियों के लिए जारी रखने का ऐलान किया है. अपनी ड्यूटी करते हुए अगर कर्मचारी किसी अपंगता (Disability) का शिकार हो जाता है, और बावजूद इसके अपनी सेवाओं में बना रहता है तो उसे 'Disability Compensation' मिलता रहेगा. साथ ही इस साल महंगाई भत्ता मिलने की भी उम्मीद है.

आर्मी के जवानों को होगा फायदा

3/6
आर्मी के जवानों को होगा फायदा

केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने 1 जनवरी को कहा कि इस बदलाव से युवा सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) के जवानों को बड़ी राहत मिलेगी. इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), केंद्रीय इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सीमा सुरक्षा बल(BSF) शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन जवानों के अपंग होने का ज्यादा खतरा होता है, क्योंकि वो कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं और उनके काम की प्रकृति भी तनाव से भरी है. उन्होंने कहा कि ऐसे कदमों का मकसद है कि सरकारी कर्मचारियों का जीवन आसानी से गुजरे, तब भी जब वो पेंशनर बन जाएं और बुजुर्ग हो जाएं. सरकार ऐसे पक्षपाती क्लॉज को खत्म को नियमों को आसान बनाने की पूरी कोशिश कर रही है. 

साल में दो बार तय होता है महंगाई भत्ता

4/6
साल में दो बार तय होता है महंगाई भत्ता

आपको बता दें कि हर महीने महंगाई के औसत पर केंद्रीय श्रम मंत्रालय एक सूचकांक जारी करता है. जिसके आधार पर कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए साल में दो बार जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ता तय किया जाता है. यह भत्ता पिछले 12 महीनों के औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर तय किया गया है. इसके आधार पर, इसकी गणना पिछले 12 महीनों के औसत पर की जाती है.

नए साल में ज्यादा मिलेगा महंगाई भत्ता

5/6
नए साल में ज्यादा मिलेगा महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए दूसरी अच्छी खबर ये है कि नए साल 2021 में, उन्हें महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद है. खबर के मुताबिक जनवरी 2021 में महंगाई भत्ते में चार परसेंट बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. इससे देश भर के लगभग 1.5 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा होगा. अभी जुलाई 2020 से 7 परसेंट महंगाई भत्ता देय है, लेकिन अभी तक इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है.  

सरकार ने अक्‍टूबर में बदला था आधार वर्ष

6/6
सरकार ने अक्‍टूबर में बदला था आधार वर्ष

केंद्रीय कर्मचारियों को इस साल मोटा महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद है. क्योंकि सरकार ने आधार वर्ष (Base Year) बदल दिया है. इससे 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को सीधे फायदा होगा. आपको बता दें कि महंगाई भत्ते को मंजूरी के बावजूद मार्च 2020 में कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से डीए के भुगतान पर रोक लगा दी गई. अभी 17 परसेंट पर महंगाई भत्‍ते का भुगतान किया जा रहा है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़