Advertisement
trendingPhotos842377
photoDetails1hindi

1 मार्च से बदल रहा है इन 2 सरकारी बैंकों का IFSC कोड, जल्द पता करें; वरना नहीं कर पाएंगे पैसों का लेनदेन

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कुछ महीने पहले देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में मर्जर कर दिया था. इसके बाद दोनों बैंकों के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा में शामिल हो गए थे. अब बैंक ऑफ बड़ौदा बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ने वाला है.

1 मार्च से बदल रहा है IFSC कोड

1/5
1 मार्च से बदल रहा है IFSC कोड

अब बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) 1 मार्च से देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) का IFSC कोड 28 फरवरी के बाद बंद कर रहा है. ऐसे में 1 मार्च से इसके ग्राहकों को नया IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा. अगर आपका भी इन दोनों बैंकों में अकाउंट है तो जल्दी से नया आईएफएससी कोड ले लें, वरना ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.

PNB भी बदला रहा है IFSC कोड

2/5
PNB भी बदला रहा है IFSC कोड

बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी चेकबुक और IFSC/MICR Code में बदलाव कर रहा है. हालांकि पुराने कोड 31 मार्च तक काम करेंगे. इसके बाद आपको बैंक से नया कोड और चेकबुक लेना होगा. इस बात की जानकारी PNB ने ट्वीट कर दी है.

नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर

3/5
नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर

IFSC कोड बदलने के बाद ग्राहक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. इस बात की जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है और कहा है कि ई-विजया और ई-देना IFSC कोड 1 मार्च 2021 से बंद हो जाएंगे.

क्या होता है IFSC कोड?

4/5
क्या होता है IFSC कोड?

IFSC कोड 11 अंकों का एक कोड होता है, जिसके शुरू के चार अंक बैंक के नाम को दर्शाते हैं, जबकि बाद के 7 अंक ब्रांच का कोड बताते हैं. IFSC कोड का इस्तेमाल ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है.

कैसे मिलेगा नया IFSC कोड

5/5
कैसे मिलेगा नया IFSC कोड

नया IFSC कोड आप बैंक की ब्रांच विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं या टोल फ्री नंबर 18002581700 पर कॉल कर भी पता कर सकते हैं. इसके अलावा आप मैसेज करके भी नया कोड ले सकते हैं. इसके लिए मैसेज में आपको लिखना है 'MIGR <Space> Last 4 digits of the old account number' अब इस मैसेज को आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8422009988 पर भेज दें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़