Advertisement
trendingPhotos817630
photoDetails1hindi

सिर्फ 30 मिनट में मिलेगा होम लोन, कार लोन! इस बैंक ने शुरू की नई सुविधा

Home loan: लोन लेना अपने आप में एक सिरदर्द है, लेकिन डिजिटल होती बैंकिंग व्यवस्था ने इसे बेहद आसान बना दिया है. आप घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और बेहद कम पेपरवर्क में आप लोन ले सकते हैं. Bank of Baroda ने ऐसा ही एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. 

Bank of Baroda का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म

1/4
Bank of Baroda का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म

Bank of Baroda फिलहाल कुछ मौजूदा चुनिंदा ग्राहकों को ऑफलाइन/ऑनलाइन पार्टनर चैनलों के माध्यम से कुछ भी खरीदारी करने और बाद में आसान EMI में भुगतान करने के लिए प्री-अप्रूव माइक्रो पर्सनल लोन देता है. कस्टमर्स चाहें तो ये अमाउंट अपने सेविंग बैंक अकाउंट में डलवा सकते हैं

लोन को खुद EMI में बदल सकते हैं

2/4
लोन को खुद EMI में बदल सकते हैं

ग्राहक चाहें तो इसे 3 महीने से 18 महीने तक की EMI में कनवर्ट करा सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल बैंकिंग ऐप  m-Connect+ का इस्तेमाल करना होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा का कहना है कि 'इस ऐप के जरिए EMI कनवर्जन में सिर्फ 60 सेकेंड लगते हैं.' इस डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने के बारे में बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विक्रमादित्य सिंह खिची का कहना है कि 'हमारा मुख्य उद्देश्य एक बेहतरीन कस्टमर अनुभव देना और लेंडिंग बिजनेस को डिजिटाइजेशन की ओर ले जाना है.'

सिर्फ 30 मिनट में लोन को मंजूरी

3/4
सिर्फ 30 मिनट में लोन को मंजूरी

डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म होम लोन, कार लोन और पर्सलन लोन के लिए 30 मिनट में सैद्धांतिक मंजूरी देता है, और इस प्रक्रिया में कोई मानवीय दखल नहीं होता. लोन के अप्लाई करने वाले कई तरीके से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. ग्राहक चाहें तो वेबसाइट, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और सोशल मीडिया से भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. 

Fixed Deposits पर ऑनलाइन लोन

4/4
Fixed Deposits पर ऑनलाइन लोन

इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए आप बैंक ऑफ बड़ौदा ‘Online Loan against Fixed Deposits’ भी ऑफर कर रहा है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग सुविधा से फटाफट लोन पा सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा को उम्मीद है कि रीटेल लोन में डिजिटल हिस्सेदारी अगले 5 साल में 74 परसेंट तक बढ़ेगी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़