BMW ने लॉन्च की 24 लाख की मोटरसाइकिल! ऐसा क्या है इस बाइक में, देखिए लुक्स और फीचर्स
नई दिल्ली: BMW Bike Launch: रफ्तार, कम्फर्ट और लग्जरी बाइक के दीवानों के लिए BMW Motorrad ने अपनी नई बाइक BMW R 18 Classic भारत में लॉन्च कर दी है. जर्मन कंपनी BMW ने सितंबर 2020 में R18 cruiser का स्टैंडर्ड और फर्स्ट एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 18.90 लाख रुपये और 21.90 लाख रुपये एक्स शोरूम थी.
ज़ी न्यूज़ डेस्क
| Feb 23, 2021, 15:21 PM IST
1/4
BMW ने नई बाइक R 18 Classic cruiser लॉन्च की

2/4
आज से ही बुकिंग कर सकते हैं

3/4
बाइक में तीन मोड मिलते हैं

4/4
BMW की नई बाइक में 1802 सीसी का इंजन
