Advertisement
trendingPhotos880134
photoDetails1hindi

भारत में लॉन्च होते ही C5 Aircross ने मचाया धमाल, फीचर्स जान आप भी हो जाएंगे दीवाने

Citroen C5 Aircross Launched in India: फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी सिट्रोन (Citroen) ने अपनी मोस्ट अवेटेड पहली कार C5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये एक SUV कार है जिसे बेहद ही आकर्षक लुक, दमदार इंजन और दीवाना कर देने वाले फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं इस कार की कीमत, फीचर्स आदि के बारे में...

3 वेरिएंट में मौजूद होगी कार

1/5
3 वेरिएंट में मौजूद होगी कार

भारतीयों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस कार को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है. पहला वेरिएंट का नाम Feel (Mono-Tone) है, जिसकी कीमत 29.90 लाख रुपये रखी गई है. जबकि दूसरे वेरिएंट का नाम Feel (Bi-Tone) है, जिसकी कीमत 30.40 लाख है. वहीं तीसरे वेरिएंट के नाम Shine है, जिसकी कीमत 31.90 लाख रुपये रखी गई है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

C5 Aircross के ये फीचर्स हैं कमाल

2/5
C5 Aircross के ये फीचर्स हैं कमाल

फिचर्स की बात करें तो इस SUV में 8 इंच का टच स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. साथ ही इस कार में डुअल टोन डैशबोर्ड फिनिश, पैनारोमिक सनरूफ, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्रिप कंट्रोल सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और डुअल टोन 18-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील जैसे कई अन्य लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं.

1 लीटर में चलेगी इतने किलोमीटर

3/5
1 लीटर में चलेगी इतने किलोमीटर

कंपनी इस कार का प्रोडक्शन भारत में ही कर रही है. लेकिन फिलहाल भारतीय मार्केट में इस SUV के सिर्फ डीजल इंजन की ही बिक्री होगी. इसका 2-लीटर का डीजल इंजन 177bhp की मैक्सिमम पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि 1 लीटर ईंधन में ये 18.6 किमी तक की रेंज देगी.

इन कंपनी की SUVs को देगा टक्कर

4/5
इन कंपनी की SUVs को देगा टक्कर

सिट्रोन की C5 एयरक्रॉस का भारतीय बाजार में हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), एमजी हेक्टर (MG Hector), जीप कम्पस (Jeep Compass), और वोक्सवैगन टिगुआस्पेस (Volkswagen Tiguan AllSpace)  जैसी कारों को कड़ा मुकाबला होगा.

50,000 रुपये में करिए बुकिंग

5/5
50,000 रुपये में करिए बुकिंग

अगर आप इस 5 सीटर प्रीमियम एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. आप 50,000 रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़