Advertisement
trendingPhotos921818
photoDetails1hindi

Cristiano Ronaldo ने Coca-Cola की बोतल क्या हटाई, कंपनी को लगा 29,323 करोड़ का 'चूना'

सोमवार को मार्केट खुलने से पहले कोका-कोला के एक शेयर की कीमत 56.10 अमेरिकी डॉलर थी, लेकिन कुछ ही देर यह लुढ़ककर 55.22 डॉलर तक आ गई. 

कोका कोला को बड़ा झटका

1/5
कोका कोला को बड़ा झटका

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो कप 2020 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में से कोका कोला की दो बोतलें क्या हटा दी, इसके बाद से तो कंपनी की मार्केट वैल्यू ही हजारों करोड़ रुपये कम हो गई. क्रिस्टियानो के इस कदम भर से कोका कोला की मार्केट वैल्यू 4 बिलियन डॉलर यानी 29,323 करोड़ रूपये गिर गई. खास बात ये है कि कोका कोला कंपनी यूरो कप 2020 की मुख्य प्रायोजक है.

 

क्या है पूरा मामला?

2/5
क्या है पूरा मामला?

ये पूरी घटना हंगरी के खिलाफ पुर्तगाल टीम के यूरो 2020 के मैच से पहले की है। स्टार स्ट्राइकर ने अपने सामने से कोका कोला की दो बोतलें हटा दीं और इसे बनाने वाली कंपनी कोका कोला (Coca-Cola) को 29,323 करोड़ रुपये की चपत लग गई. 

कोका कोला की बोतल देखकर बिफरे रोनाल्डो

3/5
कोका कोला की बोतल देखकर बिफरे रोनाल्डो

यूरो कप की मौजूदा चैंपियन टीम पुर्तगाल है और क्रिस्टियानो रोनाल्डो उसी पुर्तगाली टीम के कप्तान हैं. ऐसे में हंगरी के खिलाफ मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. लेकिन टेबल पर कोका कोला की बोतल देखते ही रोनाल्डो बिफर पड़े.

 

पानी पीने की आदत डालो

4/5
पानी पीने की आदत डालो

रोनाल्डो (Ronaldo) ने गुस्से में चिल्लाकर कहा, 'कोल्ड ड्रिंक (Coca-Cola) नहीं, हमें पानी पीने की आदत डालनी चाहिए.' बता दें कि 36 साल के रोनाल्डो (Ronaldo) फिट रहने के लिए किसी भी तरह के कोल्ड और एयरेटेड ड्रिंक से दूर रहते हैं. वो दुनिया के सबसे फिट और सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं.

 

शेयर के दाम हुए धड़ाम

5/5
शेयर के दाम हुए धड़ाम

रोनाल्डो के इस कदम से कंपनी के शेयरों की कीमत धड़ाम हो गई. सोमवार को मार्केट खुलने से पहले कोका-कोला के एक शेयर की कीमत 56.10 अमेरिकी डॉलर थी, लेकिन कुछ ही देर यह लुढ़ककर 55.22 डॉलर तक आ गई. इससे कोका-कोला (Coca-Cola) के बाजार मूल्यांकन में 4 बिलियन डॉलर यानी 29,323 करोड़ रुपये की कमी आ गई. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़