Advertisement
trendingPhotos1153263
photoDetails1hindi

Alcohol Sales: 100 में से कितने रुपये की राज्य सरकारें करती हैं शराब से कमाई?

Revenue From Alcohol Sales: कोरोना महामारी (Covid-19) के बाद लगे लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से देश के ज्यादातर राज्यों के राजस्व में जबरदस्त कमी देखने को मिली. लॉकडाउन के वक्त कई राज्यों ने शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया. इसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. लेकिन कभी आपने सोचा है कि शराब की बिक्री से राज्यों को कितनी कमाई होती होगी. आज हम आपको शराब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 5 राज्यों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

कर्नाटक

1/6
कर्नाटक

SBI State Finance Report 2021-22 के मुताबिक, दक्षिण भारत के राज्यों में शराब की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कर्नाटक में राज्य सरकार शराब पर लगाए टैक्स से 14.27 फीसदी की कमाई करती है. यानी अगर सरकार 100 रुपये की कमाई करती है तो उसमें से कुल 14.27 रुपये का राजस्व शराब से आता है.

दिल्ली

2/6
दिल्ली

शराब से कमाई के मामले में दूसरा नंबर देश की राजधानी दिल्ली का आता है. दिल्ली सरकार अगर 100 रुपये की कमाई करती है तो उसमें से 11.37 रुपये शराब पर लगे टैक्स से कमाती है.

हरियाणा

3/6
हरियाणा

दिल्ली के बाद इस लिस्ट में हरियाणा का नंबर आता है. हरियाणा सरकार 10.49 फीसदी की कमाई शराब पर लगने वाले टैक्स से करती है. अगर राज्य सरकार 100 रुपये की कमाई करती है तो उसमें से 10.49 रुपये का राजस्व शराब बिक्री से आता है.

उत्तर प्रदेश

4/6
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार शराब पर लगाए टैक्स से 9.92 फीसदी की कमाई करती है. यानी अगर सरकार 100 रुपये की कमाई करती है तो उसमें से कुल 9.92 रुपये का राजस्व शराब से आता है.

तेलंगाना

5/6
तेलंगाना

शराब से कमाई के मामले में पांचवा नंबर तेलंगाना का आता है. तेलंगाना सरकार अगर 100 रुपये की कमाई करती है तो उसमें से 9.65 रुपये शराब पर लगे टैक्स से कमाती है.

अन्य राज्यों का हाल

6/6
अन्य राज्यों का हाल

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में सरकार की 100 रुपये में से 8.62 रुपये, मध्यप्रदेश में 7.35 रुपये, पंजाब में 7.35 रुपये, उत्तराखंड में 7.25 रुपये, राजस्थान में 7.19 रुपये और महाराष्ट्र में 5.28 रुपये की कमाई होती है. इस मामले में गुजरात सरकार सबसे कम कमाई करती है. वहां शराब से केवल 0.09 फीसदी शराब से कमाई होती है. वहीं, बिहार सरकार शराब से कोई कमाई नहीं करती, क्योंकि यहां शराब बिक्री पर बैन लगा है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़