Life Insurance Corporation (LIC) ने कई भाषाओं वाला कॉल सेंटर शुरू किया है. इनमें मराठी, तमिल और बांग्ला भाषा में भी सेवाएं दी जाएंगी. कंपनी की आने वाले समय में और क्षेत्रीय भाषाएं जोड़ने की योजना है. सितंबर से कॉल सेंटर सर्विसेज केवल अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध थीं.
LIC के मुताबिक यह ऑनलाइन फंड स्विच करने की सुविधा new endowment plus (Plan 935), Nivesh Plus (Plan 849) और SIIP (Plan 852) पॉलिसी होल्डर्स को मिलेगी.
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलिसियां आपको अपने जोखिम और बाजार के प्रदर्शन के बारे में आपकी जानकारी के आधार पर डेट और इक्विटी में अपने पोर्टफोलियो को बदलने की सुविधा देती हैं. इसे ही स्विचिंग कहा जाता है. इसके लिए अभी तक एलआईसी के दफ्तर जाकर अनुरोध करना पड़ता था. अब पॉलिसीधारक यह काम ऑनलाइन कर सकेंगे. यूलिप में निवेश करने पर इंश्योरेंस कंपनी प्रीमियम का एक हिस्सा शेयर और बॉन्ड इत्यादि में लगाती है. वहीं, बाकी के हिस्से से इंश्योरेंस कवर दिया जाता है.
इस सर्विस के लिए बीमाधारकों को कोई फीस नहीं देनी होगी. 1 दिन में 1 पॉलिसी पर एक ही फंड स्विच करने की सुविधा होगी. यह प्रॉसेस OTP Authentication सिस्टम के जरिए पूरा हेागा.
कंपनी का आईपीओ भी आने वाला है. इसके लिए प्रोसेस शुरू हो गया है. इसके लिए Demat खाता होना जरूरी है. बिना Demat अकाउंट के शेयर नहीं मिलेगा. 2021 में इसका आईपीओ आएगा.
इसके लिए आपको किसी ब्रोकरेज हाउस में खाता खुलवाना होगा. बैंक भी Demat खाते की सुविधा देते हैं. फिर यह Demat खाता आपके बैंक खाते से जुड़ जाएगा. IPO खुलने पर आप इसे सबस्क्राइब कर सकते हैं. हालांकि इसमें फिक्स शेयरों का लॉट होता है. इससे आप स्टॉक, आईपीओ, म्यूचुअल फंड और सोने में खरीदारी कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़