न्यू जेनरेशन मारुति सेलेरियो पहला मॉडल होगा जो बाजार में आएगा. रिपोर्टर्स के मुताबिक कुछ डीलर्स ने नई सेलेरियो की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. नई हैचबैक बेहतर इंटीरियर डिजाइन, ज्यादा रिफाइंड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो WagonR में इस्तेमाल होती है. अगर पुरानी सेलेरियो से तुलना की जाए तो नई वाली सेलेरियो ज्यादा बड़ी, सुरक्षित और हल्की होगी.
Maruti XL6 अगले साल यानी साल 2022 में बाजार में आएगी. ये पहली कार होगी जिसमें 1.5L का डीजल इंजन होगा. इस क्रॉसओवर-MPV का अपडेटेड वर्जन जनवरी 2022 में शोरूम में आने की उम्मीद है. इसके अपडेटेड वर्जन में एक्सटीरियर और इंटीरियर वर्जन में हल्के फुल्के बदलाव होंगे. अभी ये 6 सीटर में आती है, नया मॉडल 7 सीटर वर्जन में आएगा. अभी MPV मॉडल 1.5 लीटर पेट्रोल मोटर बूस्टेड SHVS स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है.
सेकेंड जेनरेशन मारुति विटारा ब्रेजा के इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिल सकते है. इसे मारुति डीजल पावरट्रेन के साथ आ सकती है. सबकॉम्पैक्ट SUV को मौजूदा 4-स्पीड यूनिट के बजाय 1.5L डीजल मोटर और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का BS6-कंप्लायंस वर्जन मे लाया जा सकता है. 1.5L, 4-सिलेंडर K15B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल का भी विकल्प होगा. इस बार, हालांकि, इसे मजबूत हाइब्रिड तकनीक मिलेगी
Maruti Suzuki Ertiga हमेशा से ही अपने आरामदायक और बड़े इंटीरियर के लिए जानी जाती है. अगले साल इस MPV को थोड़े बहुत बदलावों के साथ लॉन्च किया जा सकता है. ये MPV 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में माइल्ड हाइब्रिड SHVS टेक्नोलॉजी के साथ मिलती रहेगी. 2022 मारुति Ertiga BS-6 कंप्लायंट 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी आएगी.
मारुति की सबसे ज्यादा पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कारों में शुमार Baleno का नेक्स्ट जेन मॉडल साल 2022 में आएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इसके लुक में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. ज्यादातर बदलाव कॉस्मेटिक ही होंगे. मौजूदा मॉडल की तरह ही, नया मॉडल 1.2L K12 और 1.2L डुअलजेट SHVS इंजन और 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़