मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैचबैक कार सेगमेंट में तहलका मचाने के लिए Maruti Suzuki Celerio का नया मॉडल अप्रैल से मई दौरान लॉन्च किया जा सकता है. इस नई मॉडल में दो इंजन ऑप्शंस मिल सकते हैं जिनमें पहला 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो 68 bhp का पावर जेनरेट करता है, दूसरा इंजन 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो 83 bhp का पावर जेनरेट करेगा. नई सेलेरियो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (स्टैंडर्ड) के साथ आएगी, जिसमें AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई 2021 मारुति सुजुकी सेलेरियो में पुराने प्लेटफॉर्म को हटा दिया गया है, इसमें नए हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जा रहा है. कंपनी इस नए प्लेटफॉर्म को पहले से ही अपने कई नए मॉडल की कारों में इस्तेमाल कर रही है. नई 2021 मारुति सुजुकी सेलेरियो को 'YNC' कोडनेम दिया गया है.
नई सेलेरियो के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दोनों को सपोर्ट करेगा. जबकि कार के मौजूदा मॉडल वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को ही इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही कार के डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया जा रहा है.
नई 2021 मारुति सेलेरियो ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स के साथ आएगी. साथ ही इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग प्रोटेक्शन और सीटबेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड भी देखने को मिल सकता है. एंटी ब्रेक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
जहां तक कीमत की बात है तो सेलेरियो की एक्स शोरूम कीमत अभी 4.41 लाख रुपये से 5.68 लाख रुपये है. लेकिन नए इंजन, नए फीचर्स के चलते इसके दाम बढ़ना तय हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़