इसके अलावा TV पैनल (Opencell) की कीमतें भी सप्लाई कम होने की वजह से दोगुना हो चुकी हैं. मैन्यूफैक्चरर्स का कहना है कि कच्चा तेल महंगा होने की वजह से प्लास्टिक के दाम भी तेजी से बढ़े हैं. LG, Panasonic और Thomson जैसी कंपनियों का कहना है कि जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी करना मजबूरी बन गई है, जबकि Sony अब भी स्थिति का जायजा ले रहा है, कीमतों को लेकर बाद में फैसला करेगा.
Panasonic India के प्रेसिडेंट और CEO मनीश शर्मा का कहना है कि 'कमोडिटी की कीमतें बढ़ने से इसका असर हमारे प्रोडक्ट्स भी आने वाले समय में होगा, मेरा अनुमाना है कि कीमतें 6-7 परसेंट तक बढ़ सकती हैं. इसके बाद पहली तिमाही में 10-11 परसेंट तक दाम बढ़ने का अनुमान है.'
LG Electronics India के वाइस प्रेसिडेंट- होम अप्लायंसेज के विजय बाबू का कहना है कि 'जनवरी से हम कीमतें 7-8 परसेंट तक बढ़ाने जा रहे हैं. जिसमें टीवी, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजेरेटर वगैरह शामिल है. एल्यूमीनियम, कॉपर के साथ साथ प्लास्टिक कीमतें भी काफी बढ़ी हैं'
Sony India के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नारायण का कहना है कि हम अब भी 'wait and watch' की स्थिति में हैं. इसके बाद ही हम कोई फैसला करेंगे. हम सप्लाई साइड को देख रहे हैं, जो हर रोज बदल रही है. अभी परिस्थिति साफ नहीं है, इसलिए हम ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि हालात किस ओर जा रहे हैं. पैनल की कीमतें बढ़ी हैं और कुछ दूसरे कच्चे माल भी महंगे हुए हैं, खास तौर पर टीवी को लेकर. छोटे स्क्रीन साइज को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी है, इनकी कीमतें तेजी से बढ़ी हैं.' बड़े स्क्रीन साइज को लेकर भी दिक्कतें हैं, लेकिन ये उतनी चिंता की बात नहीं है, भारत अब भी 32 इंच टीवी का बड़ा बाजार है.'
Super Plastronics के CEO अवनीत सिंह मारवाह का कहना है कि TV Opencell की कीमतें 200 परसेंट से ज्यादा बढ़ चुकी हैं. Super Plastronics भारत में Thomson और Kodak की ब्रांड लाइसेंसी है. हमारी निर्भरता चीन पर है क्योंकि दुनिया में कोई भी दूसरा पैनल मैन्यूफैक्चरर नहीं है. इसलिए जनवरी से Thomson और Kodak android TV की कीमतें 20 परसेंट तक बढ़ाएंगे.
Godrej Appliances के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड कमल नंदी का कहना है कि 'कमोडिटी की कीमतों में 20-25 परसेंट तक की बढ़ोतरी, महंगे हवाई मालभाड़ा, कोरोना की वजह से ठप पड़ी माइनिंग से अप्लायंसेज की लागत पर जबर्दस्त दबाव पड़ा है. नतीजतन कंपनियां आने वाले समय में कीमतों में 8-10 परसेंट की बढ़ोतरी करेंगी. जिससे अगली तिमाही में डिमांड पर भी असर पड़ेगा'
ट्रेन्डिंग फोटोज़