रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में 650 ट्विन्स एनिवर्सरी एडिशन (650 Twins Anniversary Edition) की 120 यूनिट्स को सिर्फ 120 सेकेंड में बेच कर नया रिकॉर्ड बनाया है. आपको बता दें कि Interceptor 650 और Continental GT 650 के इस एडिशन को खास Royal Enfield की 120वीं सालगिरह मनाने के लिए बनाया गया है. देश की प्रमुख जबरदस्त परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ने EICMA 2021 में Royal Enfield 650 ट्विन एनिवर्सरी एडिशन मॉडल को लॉन्च किया था। आइए जानते हैं इसके फीचर्स.
रॉयल एनफील्ड ने घोषणा की है कि वैश्विक स्तर पर इस स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल की सिर्फ 480 यूनिट्स ही बेची जाएंगी. इनमें से भारतीय बाजार के लिए 120 यूनिट्स बेचने के लिए निर्धारित की गईं थी, जो महज 120 सेकेंड में ही बिक गई. रॉयल एनफील्ड ने खुद इसका का दावा है कि ये रिकॉर्ड समय में बिक गईं. गौरतलब है कि स्पेशल एडिशन रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन एनिवर्सरी एडिशन मोटरसाइकिल ग्राहकों के लिए 6 दिसंबर को 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर उपलब्ध कराई गई थी.
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के 120वीं एडिशन मॉडल में एक हैंडक्राफ्ट, डाई-कास्ट पीतल ईंधन टैंक बैज दिया गया है. इतना ही नहीं इस गाड़ी को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इनमें हाथ से पेंट की गई पिनस्ट्रिप भी हैं. इसके अलावा, फ्यूल टैंक टॉप बैज में एक यूनिक सीरियल नंबर है और साइड बॉडी पैनल में एक स्पेशल डिकल है.
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स 120वीं एनिवर्सरी एडिशन मॉडल में एक यूनिक, रिच ब्लैक-क्रोम ईंधन टैंक दिया गया है. मोटरसाइकिल में इंजन और एक्जॉस्ट, को पूरी तरह से ब्लैक कलर में पेश किया गया है. ये मॉडल कई ओरिजिनल एक्सेसरीज जैसे फ्लाईस्क्रीन, इंजन गार्ड, हील गार्ड और बहुत से फीचर्स से लैस हैं. यानी ये बाइक बेहद अट्रैक्टिव दिख रही है.
आपको बता दें कि नवंबर 1901 में लंदन में रॉयल एनफील्ड ने स्टेनली साइकिल शो में अपनी पहली मोटरसाइकिल लॉन्च की थी. इस साल अपनी 120वीं वर्षगांठ मनाने के लिए, कंपनी ने रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 120वीं एनिवर्सरी एडिशन को डिजाइन और पेश किया है. इसलिए, ये मोटरसाइकिलें स्पेशल बैजिंग और विशेष लाइवरी के साथ आती हैं.
स्पेशल एडिशन 650 सीसी मॉडल में इंजन और स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसे विशेष ब्लैक-आउट रॉयल एनफील्ड जेनुइन मोटरसाइकिल एक्सेसरीज किट के साथ-साथ चौथे और पांचवें वर्ष के लिए तीन साल की ओईएम वारंटी के अलावा एक एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आई हैं.
हालांकि, आपको बताते चलें कि नवंबर 2021 में रॉयल एनफील्ड की घरेलू मोटरसाइकिल की बिक्री 24 प्रतिशत घटकर 44,830 यूनिट्स रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 59,084 यूनिट्स थी. हालांकि, मोटरसाइकिल की दिग्गज कंपनी की निर्यात संख्या पिछले महीने 6,824 यूनिट्स के साथ काफी ज्यादा थीं. निर्यात नवंबर 2020 में 4,698 यूनिट्स बेचे थे जो 45 प्रतिशत ज्यादा थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़