केएफसी (KFC) और पिज्जा हट (Pizza Hut) जैसे क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स चलाने वाली सफायर फूड्स (Sapphire Foods) श्रीलंका में भी कारोबार करती है. सफायर फूड्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि श्रीलंका की लोकल करेंसी के अवमूल्यन का कंपनी के अकाउंट्स पर असर दिखेगा. (Credit : Sapphire Foods)
सफायर फूड्स की प्रतिद्वंद्वी जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks) भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में डोमिनोज पिज्जा (Domino's Pizza) के स्टोर ऑपरेट करती है. (Credit : Jubilant FoodWorks)
कंज्यूमर गुड्स का उत्पादन करने वाली डाबर लिमिटेड भी श्रीलंका में कारोबार करती है. डाबर की सहयोगी कंपनी डाबर लंका प्राइवेट लिमिटेड (Dabur Lanka Private Limited) का श्रीलंका में बड़ा कारोबार है. (Credit : Dabur India)
एशियन पेंट श्रीलंका, एशियन पेंट्स ग्रुप का ही हिस्सा है. एशियन पेंट्स ने श्रीलंका में 1999 में कारोबार शुरू किया था. उसके बाद कंपनी ने 2001 में वहां की फेमस कंपनी Delmege Forsyth Paints Ltd का अधिग्रहण कर लिया. (Credit : Asian Paints)
लंका आईओसी (Lanka IOC) भारत की बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की सब्सिडियरी है. यह कंपनी श्रीलंका में पेट्रोल और डीजल स्टेशन ऑपरेट करती है. (Credit : IOC)
ट्रेन्डिंग फोटोज़