Advertisement
trendingPhotos788910
photoDetails1hindi

ये हैं दिग्गज कारोबारियों की स्मार्ट बेटियां, बिजनेस में कमा रहीं हैं पिता की तरह ही नाम

इंडियन बिजनेस टाइकून की बेटियों ने बड़ी खूबी के साथ अपने पिता के बिजनेस को संभाला है, कुछ ने अपने दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है.

नंदनी पीरामल

1/7
नंदनी पीरामल

अजय पीरामल की बेटी नंदनी पीरामल Piramal Enterprises में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं और ओवर द काउंटर (OTC) बिजनेस को लीड करती हैं. नंदनी पीरामल ग्रुप के ह्यूमन रिसोर्स (HR) और IT फंक्शन को भी हेड करती हैं. नंदनी को Business Today ने भारत की सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में भी शुमार किया है.  2014 में नंदनी को World Economic Forum की ओर से ‘Young Global Leader’ की तौर पर भी नवाजा जा चुका है. नंदनी ने Hertford College, Oxford University से BA किया है. Stanford Graduate School of Business से उन्होंने MBA किया है.

अनन्या बिड़ला

2/7
अनन्या बिड़ला

बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला की सबसे बड़ी बेटी अनन्या बिड़ला आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो एक कामयाब सिंगर हैं, गाने भी लिखती है. University of Oxford, United Kingdom से उन्होंने इकोनॉमिक्स और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. म्यूजिक में जितनी रमी बसी हैं, बिजनेस के मामले में वो अपने पिता से कम नहीं हैं. वो CuroCarte नाम की कंपनी की को-फाउंडर हैं, जो घर की सजावट के लिए हैंडीक्राफ्ट के बिजनेस से जुड़ा है. अनन्या ने एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी 'Swatantra Private Limited' की भी शुरुआत की, जो राज्यों में काम करती है.

अशनी बियानी

3/7
अशनी बियानी

Future Group के चेयरमैन किशोर बियानी की बेटी अशनी बियानी अपने पिता के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. पिता के इतने बड़े बिजनेस की वारिस होने के नाते उन पर जिम्मेदारियां भी बहुत हैं. Stanford और Parson's School of Design से टेक्सटाइल डिजाइनिंग और डिजाइन मैनेजमेंट करने वाली अशनी अपने पिता से बिजनेस के फंडों की सीख ले रही हैं. अशनी अब फ्यूचर ग्रुप में इनोवेशन से लेकर प्लानिंग तक में बड़ा रोल निभाती हैं. अशनी की लीडरशिप में फ्यूचर कंज्यूमर की वैल्यू चेन एक बड़े कंसोलिडेश और इंटीग्रेशन के दौर से गुजरा. एग्री सोर्सिंग नेटवर्क से लेकर मैन्यूफैक्चरिंग, ब्रांड डेवलपमेंट और रीटेल सभी में अशनी का दखल है.

वनीषा मित्तल

4/7
वनीषा मित्तल

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनीषा मित्तल अपने पिता की कंपनी आर्सेलर मित्तल में नॉन इंडीपेंडेंट डायरेक्टर के पद पर हैं. लंदन बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो अपने पिता का हाथ बंटाने में जुट गईं. 2004 में वनीषा को LNM Holdings के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल कर लिया गया. इसके बाद  उन्होंने 2011 में Aperam ज्वाइन किया जहां पर वो Chief Strategy Officer बनीं.

रौशनी नाडर

5/7
रौशनी नाडर

अरबपति बिजनेसमैन शिव नाडर की बेटी रौशनी नाडर अपने पिता की कंपनी HCL ग्रुप में CEO के पद पर हैं. रौशनी सिर्फ कंपनी ही नहीं चलाती हैं बल्कि अपने पिता के शिव नाडर फाउंडेशन में भी योगदान करती हैं. रौशनी नाडर को फोर्ब्स की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में भी शुमार किया जा चुका है.

निसाबा गोदरेज

6/7
निसाबा गोदरेज

आदि गोदरेज की छोटी बेटी निसाबा गोदरेज Godrej Consumer Products की MD और चेयरपर्सन हैं. निसाबी ने मुंबई के Cathedral & John Connon School से पढाई पूरी की है. University of Pennsylvania के व्हार्टन स्कूल से उन्होंने बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई की. बाद में उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया. निसाबा गोदरेज को 2008 में Godrej Agrovet के बोर्ड में शामिल किया गया था. बोर्ड में शामिल होते ही उन्होंने हार्वर्ड के अपने क्लासमेट Mark Kahn को गोदरेज एग्रोवेट में वाइस प्रेसिडेंट बनाया. इस तरह उन्होंने गोदरेज ग्रुप में विदेशी लीडरशिप की एंट्री दी. धीरे-धीरे कामकाज का तरीका बदला और यह मुनाफे वाली कंपनी बन गई.

ईशा अंबानी

7/7
ईशा अंबानी

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी एक बिजनेसबुमन हैं. ईशा अंबानी 2008 में फोर्ब्स की 'Youngest Billionaire Heiresses' लिस्ट में भी रहीं हैं. ईशा अंबानी Jio और रिलायंस रीटेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़