Nexon EV: साल 2020 में देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में बाजी मार ली है. टाटा की Nexon EV देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है. पिछले साल कंपनी ने करीब 2600 नई गाड़ियों की सेल की थी.
इस इलेक्ट्रिक कार के बेस मॉडल की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू है. 28 जनवरी 2020 को लॉन्च की गई इस कार की मई तक कुल 78 यूनिट्स बेची गई थीं. टॉप वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये है. ये गाड़ी तीन वेरिएंट ( Xm, XZ+ और XZ + Lux) में आती है.
कंपनी का दावा की नेक्सॉन इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में 312km तक की रेंज देने में सक्षम है. वहीं इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है.
कार में 30.2 की लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है. कंपनी बैटरी पर 8 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और IP67 वाटर प्रूफ बैटरी पैक का इस्तेमाल करती है. इस बैटरी से 29ps की पावर और 245nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
नेक्सॉन 5 सीटर गाड़ी है, जिसमें अगर फीचर्स की बात करें तो फिर 7-इंच की टीएफटी TFT डिस्प्ले, ऑटो एसी, ऑटो हेडलैंप, सनरूफ, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार तकनीक के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़