PMC बैंक के खाताधारकों को राहत, अब 60 हजार से ज्यादा निकाल सकेंगे
Advertisement
trendingNow1588336

PMC बैंक के खाताधारकों को राहत, अब 60 हजार से ज्यादा निकाल सकेंगे

पीएमसी बैंक (PMC Bank) के ग्राहकों के लिए दिवाली से पहले राहत भरी खबर आई है. नए बदलाव के बाद अब पीएमसी बैंक के खाताधारक अपने अकाउंट से 40,000 हजार रुपये से ज्यादा निकाल सकेंगे.

PMC बैंक के खाताधारकों को राहत, अब 60 हजार से ज्यादा निकाल सकेंगे

नई दिल्ली : पीएमसी बैंक (PMC Bank) के ग्राहकों के लिए दिवाली से पहले राहत भरी खबर आई है. नए बदलाव के बाद अब पीएमसी बैंक के खाताधारक अपने अकाउंट से 40,000 हजार रुपये से ज्यादा निकाल सकेंगे. इसके अलावा यदि किसी खाताधारक के परिवार में मेडिकल इमरजेंसी है तो इस स्थिति में वह 60,000 रुपये और इससे ज्यादा रकम की निकासी कर सकता है.

रिपोर्ट के आधार पर आरबीआई लेगा फैसला
शादी, सीनियर सिटीजन के खर्च और शिक्षा के लिए भी अतिरिक्त रकम की निकासी की जा सकती है. इन स्थितियों में खाताधारक की तरफ से 50,000 रुपये की अतिरिक्त निकासी की जा सकती है. इस हफ्ते के अंत तक इंटरनल इन्क्वायरी कमेटी की रिपोर्ट आएगी. इस रिपोर्ट के आधार पर ही आरबीआई की तरफ से पीएमसी बैक पर आगे का फैसला लिया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इंकार
इससे पहले शुक्रवार को पीएमसी बैंक से पैसे निकालने पर रोक के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया था. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने याचिकाकर्ताओं को संबंधित हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी. याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई थी कि कुछ लोगों की कारगुजारियों की वजह से लोगों का धन फंस जाने जैसे वित्तीय संकट उत्पन्न होने की स्थिति में बैंक और जमा राशियों की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. याचिका में 15 लाख खाताधारकों की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए उनके लिए 100 प्रतिशत इंश्योरेंस कवर की मांग की गई थी.

ये भी देखें-:

Trending news