मुंबई के PMC बैंक के खिलाफ EoW में आज दर्ज होगी FIR
Advertisement
trendingNow1579744

मुंबई के PMC बैंक के खिलाफ EoW में आज दर्ज होगी FIR

मुंबई के पीएमसी बैंक (PMC Bank) के खिलाफ आज एफआईआर दर्ज होगी. बैंक के खिलाफ मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EoW) में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

मुंबई के PMC बैंक के खिलाफ EoW में आज दर्ज होगी FIR

नई दिल्ली : मुंबई के पीएमसी बैंक (PMC Bank) के खिलाफ आज एफआईआर दर्ज होगी. बैंक के खिलाफ मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EoW) में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. बैंक के खिलाफ प्राथमिकी रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से नियुक्त एडमिनिस्ट्रेटर दर्ज कराएंगे. अब तक की जांच और बैंक के बर्खास्त किए गए एमडी के कबूलनामे के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

साल 2008 के बाद से बैंक खातों में गड़बड़ी
आपको बता दें व्हिसिलब्लओर ने साल 2008 के बाद से बैंक के खातों में गड़बड़ी बताई है. रियल्टी कंपनी HDIL को बांटा गया लोन डूब गया यह छुपाया गया है. जांच एजेंसियों की शुरुआती पड़ताल में जानकारी मिली है कि HDIL ग्रुप को 6,400 करोड़ रुपये का लोन दिया गया था.

1 हफ्ते में कैसे फूटा PMC बैंक का भांडा
-17 सितंबर को व्हिसिलब्लओर की RBI को चिट्ठी मिली
-18 सितंबर को बैंक के MD जॉय थॉमस की RBI से मीटिंग
-19 सितंबर से RBI ने PMC बैंक के इंस्पेक्शन शुरू किया
-21 सितंबर को बैंक के MD ने RBI के सामने गड़बड़ी कबूली
-23 को RBI का निर्देश, 1000 रु निकासी की सीमा तय हुई
-24 सितंबर RBI के एडमिनिस्ट्रेटर ने बैंक का जिम्मा संभाला

Trending news