LPG price hike: गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, अब इतने रुपये हुए दाम
Advertisement

LPG price hike: गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, अब इतने रुपये हुए दाम

LPG price hike: आम आदमी की जेब पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. 1 मई को सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए है. जानकारी के मुताबिक कुल 102.50 रुपये प्रति गैस सिलेंडर के हिसाब से रेट बढ़ा है.

LPG price hike: गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, अब इतने रुपये हुए दाम

Commersial cylinder price hike: सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है. हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, यह बढ़ोत्तरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commersial Cylinder) के दाम में की गई है. 

एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े

नए दाम लागू होने के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गए हैं. यानी अब एक कॉमर्शियल सिलेंडर उपभोक्ताओं को 102.50 रुपये महंगा पड़ेगा. सरकारी तेल विपणन कंपनियों की ओर से जारी नई दरों के मुताबिक ये बढ़ोतरी होटलों और रेस्टोरेंटों में इस्तेमाल होने वाले कॉमर्शियल सिलेंडरों पर की गई है. वहीं 5 किलो वाले छोटे एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 655 रुपये हो गई है. 

पिछले महीने भी बढ़ी थी कीमतें

आपको बता दें कि पिछले महीने भी एलपीजी सिलेंडरों के दामों में बड़ा इजाफा हुआ था. उस दौरान 1 अप्रैल को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 268.50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई थी. बता दें कि पिछले तीन महीनों में कमर्शियल रसोई गैस में अब तक कुल 448.50 रुपये की वृद्धी हो चुकी है. वहीं घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं की बात करें तो 22 मार्च को बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. 

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम

1 मई को लागू की गई नई दरों के मुताबिक 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम 2,355 रुपये पहुंच गए हैं. कोलकाता में कॉमर्शियल गैस का भाव सबसे ज्यादा 104 रुपये बढ़ा है वहीं दिल्ली में यह करीब 102 रुपये हैं. कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडरकी कीमत 2,455 रुपये पहुंच चुका है. पहले इसकी कीमत 2351.5 रुपये था. मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 102 रुपये बढ़ाया गया है, वहीं नई कीमतें 2307 रुपये पहुंच चुकी हैं. पहले इसकी कीमत 2205 रुपये थी.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा वाले गैस सिलेंडर का दाम फिलहाल 949.5 रुपये हैं. नोएडा में घरेलू सिलेंडर का दाम 947.50 रुपये हैं. वहीं कोलकाता में घरेलू गैर सिलेंडर का दाम 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 965.50 रपुये है. लखनऊ में कीमत 987.50 रुपये और पटना में 1039.5 रुपये कीमत है.  

ये भी पढ़ें- Patiala Violence: मान सरकार की प्रशासनिक नाकामी का नतीजा है पटियाला की हिंसा, बोले सुखबीर बादल

LIVE TV

 

Trending news