Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी! इसी महीने से दौड़ने लगेंगी 32 नई ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1840170

Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी! इसी महीने से दौड़ने लगेंगी 32 नई ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

कोरोना की वजह से काफी ट्रेन रोक दी गई थीं लेकिन अब वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू होने के बाद रेलवे ने फिर से ट्रेन (Train) शुरू करने का फैसला किया है. कुछ पुरानी ट्रेन को फिर से चलाया जाएगा. साथ ही कुछ नई ट्रेन भी शुरू की जा रही हैं.

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी

दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) शुरू होने के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railway) धीरे-धीरे ट्रैक पर लौट रहा है. मार्च में होली (Holi) का त्योहार है. इस मौके पर दूसरे प्रदेशों में रहने वाले यात्री अपने-अपने घर जाते हैं. इसी लिहाज से भारतीय रेलवे ने इसी महीने कुछ पुरानी ट्रेन के साथ 32 नई ट्रेन (Train) चालू करने का फैसला किया है.

  1. शुरू होने जा रही हैं 32 ट्रेन
  2. फरवरी में रेलवे का कमबैक
  3. होली से पहले खुशखबरी

नई ट्रेन की लिस्ट

03402- दानापुर-भागलपुर स्पेशल 2 फरवरी से रोजाना शाम 4.05 बजे दानापुर से खुलेगी

03419- भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 2 फरवरी से रोजाना दोपहर 2.05 बजे भागलपुर से खुलेगी

03420- मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल 2 फरवरी से से प्रतिदिन रात 11.07 बजे खुलेगी

02315- कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 1.10 बजे रवाना होगी

02316- उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल 8 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को रात 12.45 बजे छूटेगी

03165- कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल 6 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 22.45 बजे रवाना होगी

03166- सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को रात 10.55 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी

02361- आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को आसनसोल से रात 7.45 बजे रवाना होगी

02362- सीएसटी मुंबई-आसनसोल स्पेशल 10 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11.05 बजे रवाना होगी.

03023- हावड़ा-गया स्पेशल (वाया साहिबगंज) 2 फरवरी से रोजाना शाम 19.50 बजे खुलेगी

03024- गया-हावड़ा स्पेशल (वाया साहिबगंज) 3 फरवरी से रोजाना दोपहर 12.20 बजे छूटेगी

03002- सिउड़ी-हावड़ा स्पेशल 2 फरवरी से रोजाना दोपहर 13.40 बजे खुलेगी

03502- आसनसोल-हल्दिया स्पेशल (रविवार को छोड़कर) चलेगी

03501- हल्दिया-आसनसोल स्पेशल 2 फरवरी से (रविवार को छोड़कर) दोपहर 1 बजे रवाना होगी

03506- आसनसोल-दीघा स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को सुबह 5.40 बजे रवाना होगी

03505- दीघा-आसनसोल स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को दोपहर 2.30 बजे खुलेगी

03512- आसनसोल-टाटानगर स्पेशल 2 फरवरी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को सुबह 9 बजे खुलेगी

03511- टाटानगर-आसनसोल स्पेशल 2 फरवरी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी

02335- भागलपुर-लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल 2 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को सुबह नौ बजे खुलेगी

02336, लोकमान्य तिलक (टी)- भागलपुर लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार, रविवार व मंगलवार को सुबह 8.05 बजे खुलेगी

03507- आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल 5 फरवरी से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4.15 बजे खुलेगी

03508- गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल 6 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को रात 8.55 बजे रवाना होगी

03509- आसनसोल-गोंडा स्पेशल 2 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार को शाम 4.15 बजे रवाना होगी

03510- गोंडा-आसनसोल स्पेशल 3 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को शाम 3 बजे गोंडा से रवाना होगी

03418- मालदा टाउन-दीघा स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 7.50 बजे छूटेगी

03417- दीघा-मालदा टाउन स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को रात 11.50 बजे रवाना होगी

03415- मालदा टाउन-पटना स्पेशल 3 फरवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रात 8.30 बजे खुलेगी

03416- पटना-मालदा टाउन स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार व सोमवार को रात 9.55 बजे खुलेगी

03425- मालदा टाउन-सूरत स्पेशल 6 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी

ये भी पढ़ें: Budget 2021: महिला पत्रकार को 2 सवाल करने से अधिकारी ने रोका, वित्ती मंत्री बोलीं- आपने पुरुषों को क्यों नहीं रोका

VIDEO

यात्रियों को होगी सुविधा

होली के त्योहार को देखते हुए रेल मंत्रालय के इस फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. होली से कुछ दिन पहले से ही यात्री अपने घर जाना शुरू कर देते हैं और इसका असर ये होता है कि रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में ढलते कोरोना के बीच रेलवे के इस फैसले से घर जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिल जाएगी.

LIVE TV
 

Trending news