Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के दो फेवरेट स्टॉक ने दिया बड़ा झटका! 5 मिनट में 400 करोड़ रुपये स्वाहा
Advertisement
trendingNow11117690

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के दो फेवरेट स्टॉक ने दिया बड़ा झटका! 5 मिनट में 400 करोड़ रुपये स्वाहा

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेश राकेश झुनझुनवाला को बड़ा झटका लगा है. आज सुबह बाजार खुलने के 5 मिनट के अंदर राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति (Rakesh Jhunjhunwala net worth) में लगभग ₹400 करोड़ की गिरावट आई. 

Rakesh Jhunjhunwala

नई दिल्ली: Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला के फेवरेट शेयर (Multibagger Penny Stock) ने उन्हें जोरदार झटका दिया है. शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनावाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन कंपनी (Titan Company) का स्टॉक बिग बुल का पसंदीदा स्टॉक है. टाटा समूह के इस स्टॉक ने आज बाजार खुलते ही झुनझुनवाला को बाद नुकसा (Rakesh Jhunjhunwala net worth) दिया है. बता दें कि टाटा समूह की इस कंपनी में बिगबुल और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की कुल मिलाकर 5.09 फीसदी हिस्सेदारी है.

  1. बिगबुल को लगा तगड़ा झटका!
  2. बाजार खुलते ही हुआ बड़ा नुकसान 
  3. 5 मिनट में गंवाए 400 करोड़ रुपये 

बिगबुल को लगा तगड़ा झटका!

आपको बता दें कि आज सुबह महज 5 मिनट के अंदर राकेश झुनझुनवाला को 400 करोड़ रुपये का झटका लगा. बिगबुल के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) के दो बड़े स्टॉक टाइटन (Titan Share Price) और स्टार हेल्थ (Star Health Share Price) आज गिरकर (गैपडाउन) खुले, जिसके चलते उन्हें बड़ा नुकसान देखना पड़ा.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी! DA में हुआ 3% का इजाफा, सरकार ने कर दिया ऐलान

बाजार खुलते ही हुआ बड़ा नुकसान 

गौरतलब है कि टाइटन के शेयर (Titan share price) आज लगभग 26 रुपये प्रति शेयर के भाव पर गिरावट के साथ खुली और फिर 2383.35 के स्तर पर चली गई. सुबह 9:20 बजे तक 57.65 रुपये प्रति शेयर की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, बिगबुल के दूसरे स्टॉक, स्टार हेल्थ के शेयर की कीमत (Star Health share price) लगभग 5 रुपये प्रति शेयर की गिरावट के साथ खुली और सुबह 9:20 बजे तक 638 रुपये के स्तर पर चली गई. 

टाइटन कंपनी के शेयरहोल्डिंग के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन के 3,57,10,395 शेयर हैं, जबकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 95,40,575 शेयर हैं. तो, झुनझुनवाला दंपति की कंपनी में 4,52,50,970 या 5.09 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस हिसाब से झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में 140 करोड़ (14.05 x 10,07,53,935) की कमी हुई है.

अगर दोनों स्टॉक को देखें तो बाजार खुलने के पहले 5 मिनट में इन दो शेयरों में गिरावट के बाद राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में लगभग ₹400 करोड़ (140 करोड़ + 160 करोड़) रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- Indian Railways: बड़े काम का है ट्रेन टिकट पर लिखा यह 5 डिजिट का नंबर, जान लीजिए फायदे में रहेंगे

बिगबुल की शेयर हॉल्डिंग 

टाइटन शेयर की कीमत इस समय 6 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गई है. स्टॉक शॉर्ट टर्म में ₹2900 के लेवल पर जा सकती है. लेकिन अगर कोई इसे लॉन्ग टर्म के लिए लेना चाहे तो ₹3000 से ₹3200 के तक रकह सकता है. अक्टूबर से दिसंबर 2021 तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 3,57,10,395 शेयर या 4.02 प्रतिशत शेयर होल्डिंग है जबकि रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 95,40,575 टाइटन के शेयर या 1.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news