Rakesh Jhunjhunwala के स्टॉक ने दिया झटका! 2 महीने में 1340 करोड़ का नुकसान, क्या आपके पास भी है ये शेयर?
Advertisement
trendingNow11092846

Rakesh Jhunjhunwala के स्टॉक ने दिया झटका! 2 महीने में 1340 करोड़ का नुकसान, क्या आपके पास भी है ये शेयर?

Rakesh Jhunjhunwala portfolio stock: शेयर बाजार के बिग बुल कहे जानें वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala stocks) के पोर्टफोलियो में शामिल एक स्टॉक ने उन्हें तगड़ा झटका दिया है. महज दो महीने में ही झुनझुनवाला को इस स्टॉक से 1340 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

Rakesh Jhunjhunwala portfolio stock

नई दिल्ली: Rakesh Jhunjhunwala portfolio stock: शेयर बाजार के बिगबुल कहे जानें वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala stocks) नो तगड़ा झटका लगा है. उनकी पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर ने उनका बड़ा नुकसान करवाया है. स्टार हेल्थ के शेयर ने उन्हें महज दो महीने में ही 1340 करोड़ रुपये का नुकसान करा दिया. आपको बता दें कि इसके शेयर रियायती मूल्य पर खुलने और 10 दिसंबर 2021 को लिस्ट होने के बाद से बिकवाली के दायरे में हैं.

  1. राकेश झुनझुनवाला के स्टॉक ने दिया झटका!
  2. बिग बुल को हुआ करोड़ों का नुकसान
  3. 2 महीने में 1340 करोड़ का नुकसान

बिगबुल पर रहती है निवेशकों की नजर

दरअसल, राकेश झुनझुनवाल के शेयर पर निवेशकों की नजर बनी रहती है. उन्होंने कौन सा शेयर खरीद और कौन सा बेचा इस पर शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स खास ध्यान देते हैं. इस बीच उनके शेयर ने बड़ा नुकसान करवाया है. अगर आपके पास भी स्टार हेल्थ का शेयर हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें. रियायती मूल्य पर खुलने के बाद, स्टार हेल्थ के शेयर 10 दिसंबर 2021 को सूचीबद्ध होने के बाद से बिकवाली के दायरे में हैं. आपको बता दें कि राकेश झुनझुनवाला समर्थित कंपनी का पब्लिक इश्यू 870 रुपये से 900 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर था लेकिन बीएसई पर यह शेयर 848 रुपये और एनएसई पर 845 रुपये प्रति शेयर पर खुले.

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को मिल गई खुशखबरी! DA में हो गया 3% का इजाफा, सरकार ने किया ऐलान

झुनझुनवाला को हुआ 1340 करोड़ का नुकसान

आपको बता दें कि 10 दिसंबर 2021 को एनएसई पर लिस्टिंग के बाद 906.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. लेकिन, दो महीने बाद एनएसई पर यह शेयर 774 रुपये के स्तर पर आ गया है, जिससे राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में लगभग 1340 करोड़ रुपये की कमी आई. यानी इस शेयर ने बिगबुल को तगड़ा झटका दिया है. 

स्टार हेल्थ शेयर की स्थिति 

अब इस शेयर के इतिहास पर नजर डालें तो स्टार हेल्थ के शेयरों को 10 दिसंबर 2021 को एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध किया गया था. लिस्टिंग डेट पर ₹906.85 के स्तर पर बंद होने के बाद, यह प्रति शेयर ₹774 स्तर पर आ गया है. यानी इसमें इन्वेस्टर्स को प्रति शेयर ₹132.85 रुपये का नुकसान हुआ.

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार वालों के लिए बड़ी खबर! सेबी ने बदले म्यूचुअल फंड के कई बड़े नियम

राकेश झुनझुनवाला को बड़ा नुकसान 

राकेश झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 10,07,53,935 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 7,796.3 करोड़ रुपये है. अब जब स्टार हेल्थ के शेयरों में ₹132.85 प्रति शेयर की गिरावट आई है तो राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में गिरावट लगभग ₹1340 करोड़ रुपये (₹132.85 X 10,07,53,935) गरज की गई है. यानी इस शेयर ने बिगबुल को बड़ा नुकसान करवाया है.

आपको बता दें कि Star Health का स्टॉक हाल-फिलहाल बाजार में लिस्ट हुआ है. शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक  ट्रेंडलाइन पर इसमें म्यूचुअल फंड ने दिसंबर तिमाही में 0.06 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. वहीं विदेशी निवेशकों की इसमें हिस्सेदारी 9.91 फीसदी है. DII की हिस्सेदारी 27.4 फीसदी है. यानी इस शेयर की बाजार में अच्छी पकड़ है , लेकिन इसने निवेशकों को निराश किया है. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news