Forex Reserves: ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, व‍िदेशी मुद्रा भंडार का आंकड़ा सुन गदगद हुए 140 करोड़ भारतीय
Advertisement
trendingNow12374178

Forex Reserves: ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, व‍िदेशी मुद्रा भंडार का आंकड़ा सुन गदगद हुए 140 करोड़ भारतीय

दास ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक जून, 2024 से घरेलू बाजार में शुद्ध खरीदार बन गए हैं. जून से छह अगस्त के दौरान 9.7 अरब डॉलर का नेट फ्लो हुआ है, जबकि अप्रैल और मई में 4.2 अरब डॉलर की निकासी हुई थी.

Forex Reserves: ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, व‍िदेशी मुद्रा भंडार का आंकड़ा सुन गदगद हुए 140 करोड़ भारतीय

Forex Reserves All Time High: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार (forex reserves) दो अगस्त को 675 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले, इस साल 19 जुलाई को मुद्रा भंडार का र‍िकॉर्ड लेवल 670.85 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था. इसके बाद 26 जुलाई को यह 667.38 अरब डॉलर रहा था. दास ने कहा कि कुल मिलाकर देश का बाह्य क्षेत्र ‘जुझारू बना हुआ है’. जैसा कि प्रमुख संकेतकों में सुधार से पता चलता है.’ मौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद दास ने कहा, ‘हमें अपनी बाह्य वित्तपोषण आवश्यकताओं को आराम से पूरा करने का व‍िश्‍वास है.’

9.7 अरब डॉलर का नेट फ्लो हुआ

दास ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक जून, 2024 से घरेलू बाजार में शुद्ध खरीदार बन गए हैं. जून से छह अगस्त के दौरान 9.7 अरब डॉलर का नेट फ्लो हुआ है, जबकि अप्रैल और मई में 4.2 अरब डॉलर की निकासी हुई थी. गवर्नर ने कहा कि अप्रैल-मई 2024 में सकल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में 20 प्रतिशत से ज्‍यादा की वृद्धि हुई. इस अवधि के दौरान शुद्ध एफडीआई प्रवाह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में दोगुना हो गया. उन्होंने कहा कि भारतीय यून‍िट द्वारा बाह्य वाणिज्यिक कर्ज में कमी आई. लेकिन अप्रैल-मई में गैर-निवासियों की जमाराशि में वृद्धि हुई.

26 जुलाई को खत्‍म हफ्ते में आई थी ग‍िराटव
इससे पहले हफ्ते र‍िकॉर्ड लेवल पर चल रहा देश का व‍िदेशी मुद्रा भंडार 26 जुलाई को खत्‍म हुए हफ्ते में 3.471 अरब डॉलर ग‍िरकर 667.386 अरब डॉलर पर आ गया था. रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के अनुसार 26 जुलाई को खत्‍म हुए हफ्ते में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.171 अरब डॉलर घटकर 586.877 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर के बारे में उल्‍लेख‍ित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार कमें रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.

पाक‍िस्‍तान के ल‍िए आई खुशखबरी
पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्तान विदेशी मुद्रा की जबरदस्त किल्लत से जूझ रहा है. पाक‍िस्‍तान के हालत यह है वहां पर जरूरी सामान को ही आयात क‍िया जा रहा है. इसके बावजूद पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है. वहां पर 26 जुलाई को समाप्त हफ्ते के दौरान पाक‍िस्‍तान का विदेशी मुद्रा भंडार 56.3 मिलियन डॉलर बढ़ गया. इसके साथ ही वहां का व‍िदेशी मुद्रा भंडा चढ़कर 14.391 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले 19 जुलाई को खत्‍म हुए सप्ताह के दौरान वहां का मुद्रा भंडार 36.81 मिलियन डॉलर कम हुआ था.

Trending news