इन 4 कारणों से 10 महीने के न‍िचले स्‍तर पर पहुंचा सेंसेक्‍स, न‍िवेशकों के 8.5 लाख करोड़ स्‍वाहा
Advertisement
trendingNow11098027

इन 4 कारणों से 10 महीने के न‍िचले स्‍तर पर पहुंचा सेंसेक्‍स, न‍िवेशकों के 8.5 लाख करोड़ स्‍वाहा

सोमवार सुबह खुलते ही 1500 अंक की ग‍िरावट तक पहुंचे सेंसेक्‍स ने द‍िनभर लाल न‍िशान के साथ कारोबार क‍िया और कारोबारी सत्र के अंत में यह 1747.08 अंक टूटकर 56,405.84 के स्‍तर पर बंद हुआ. 

इन 4 कारणों से 10 महीने के न‍िचले स्‍तर पर पहुंचा सेंसेक्‍स, न‍िवेशकों के 8.5 लाख करोड़ स्‍वाहा

नई द‍िल्‍ली : भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के ल‍िए हफ्ते का पहला कारोबारी द‍िन भारी ग‍िरावट वाला रहा. सोमवार सुबह खुलते ही 1500 अंक की ग‍िरावट तक पहुंचे सेंसेक्‍स ने द‍िनभर लाल न‍िशान के साथ कारोबार क‍िया और कारोबारी सत्र के अंत में यह 1747.08 अंक टूटकर 56,405.84 के स्‍तर पर बंद हुआ. प‍िछले 10 महीने में यह सेंसेक्‍स का सबसे न‍िचला स्‍तर है.

  1. सेंसेक्‍स 1747 अंक टूटकर 56,405.84 पर बंद
  2. न‍िफ्टी 531.95 अंक ग‍िरकर 16,842 पर पहुंचा
  3. 94 डॉलर के पार पहुंचे क्रूड ऑयल के दाम

17 हजार से नीचे आया न‍िफ्टी

इसी तरह न‍िफ्टी ने सोमवार सुबह 450 अंक की ग‍िरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, जो बाद में 531.95 अंक ग‍िरकर 16,842.80 के स्‍तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार में आए भूचाल से न‍िवेशकों को भारी नुकसान हुआ. न‍िवेशकों ने सोमवार के कारोबारी सत्र में 8.5 लाख करोड़ रुपये गंवाए हैं. आइए जानते हैं शेयर बाजार में ग‍िरावट के 4 प्रमुख कारण.

यह भी पढ़ें : 'योगी' के इशारे पर चल रहा था खेल, 15 लाख से 4.21 करोड़ कर दी इस शख्‍स की सैलरी

रूस-यूक्रेन विवाद

शेयर बाजार ग‍िरने के पीछे पहला और बड़ा कारण रूस-यूक्रेन विवाद का गहराना है. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने से न‍िवेशक सहमे रहे और द‍िनभर सुरक्ष‍ित न‍िवेश को तरजीह देते रहे. इस कारण बाजार में भारी ब‍िकवाली रही और मार्केट ग‍िरावट से उबर नहीं सका.

र‍िकॉर्ड लेवल पर क्रूड ऑयल

क्रूड ऑयल के दाम प‍िछले 7 साल के हाई लेवल पर चल रहे हैं. फ‍िलहाल बेंट क्रूड 94 डॉलर के पार चल रहा है. जानकारों का कहना है क‍ि आने वाले द‍िनों में बेंट क्रूड 100 डॉलर के पार जा सकता है. बेंट क्रूड के भाव में तेजी से भी न‍िवेशक सहमे रहे.

यह भी पढ़ें : अब तक का सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड, इस कंपनी ने 28 बैंकों को लगाया 22,842 करोड़ का चूना

अमेर‍िकी और एशियाई बाजार में ग‍िरावट

एशियाई बाजार के नकारात्‍मक रुख से भी भारतीय शेयर में द‍िनभर ग‍िरावट का दौर बना रहा. रूस-यूक्रेन व‍िवाद से अमेर‍िकी शेयर बाजार डाउजोंस 503 प्‍वाइंट और नेसडेट 394 अंक तक लुढ़का है. अमेर‍िका बाजार का असर भी घरेलू शेयर बाजार पर देखा गया.

एबीजी श‍िपयार्ड फ्रॉड

सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई बैंक समेत बड़े बैंकों के शेयर चार प्रत‍िशत तक टूट गए थे. बैंक न‍िफ्टी पर एबीजी श‍िपयार्ड घोटाले (ABG Shipyard Ltd) का असर साफ द‍िखाई द‍िया. 22842 करोड़ का यह घोटाला देश का अब तक का सबसे बड़ा बैंक‍िंग फ्रॉड बताया जा रहा है.

भारी ग‍िरावट, फ‍िर भी फायदे में यह शेयर

सोमवार के कारोबार में निफ्टी के टॉप गेनर शेयर में टीसीएस करीब 39 रुपये की तेजी के साथ 3,733.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट ज‍िन शेयर में देखी गई, उनमें जेएसडब्लू स्टील का शेयर 45 रुपये ग‍िरकर 626.55 के स्तर पर बंद हुआ. एचडीएफसी लाइफ 38 रुपये नीचे 557.30 रुपये पर पहुंच गया. आईटीसी 13 रुपये टूटकर 219.45 रुपये पर बंद हुआ. टाटा मोटर्स 27 रुपये की गिरावट के साथ 471.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news