भले कोरोना है फैला, लेकिन सोने की डिमांड में हुई इतनी तेजी; चकरा जाएगा दिमाग
Advertisement

भले कोरोना है फैला, लेकिन सोने की डिमांड में हुई इतनी तेजी; चकरा जाएगा दिमाग

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WCG) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में सोने की वैश्विक मांग में पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. 

 

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WCG) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले सोने की वैश्विक मांग में 50 फीसदी की भारी बढ़ोतरी के कारण 2021 में यह 10 फीसदी बढ़कर 4,021.3 टन हो गई.

  1. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने जारी की रिपोर्ट
  2. सोने की मांग- 2021 में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी
  3. पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है डिमांड

सोने की मांग रिपोर्ट में आई बात सामने

सोने की मांग- 2021 (Gold demand India Report-2021) रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में सोने की कुल मांग कोविड महामारी और उसके कारण पैदा हुए अवरोधों के कारण 3,658.8 टन थी.

ये भी पढ़ें: स्पाइसजेट को SC ने दी राहत! एयरलाइन को बंद करने के आदेश पर तीन सप्ताह के लिए रोक

बढ़ती मांग की ये है वजह

WCG में क्षेत्रीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि ‘इस कीमती धातु की मांग में वृद्धि का मुख्य कारण केंद्रीय बैंकों द्वारा 2021 की चौथी तिमाही में खरीद और मुख्यत: भारत तथा चीन में आभूषण खरीद में सुधार है.’

पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है डिमांड

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सोने की मांग बढ़कर 1,146.8 टन हो गई जो 2019 की दूसरी तिमाही के बाद से किसी तिमाही में सर्वाधिक है और यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की मांग के मुकाबले 50 फीसदी अधिक है. 2020 की चौथी तिमाही में मांग 768.3 टन थी.

ये भी पढ़ें: भारती एयरटेल में निवेश करेगी गूगल, इतना प्रतिशत होगी हिस्सेदारी

2021 की अंतिम तिमाही में सोने की ईंटों और सिक्के की मांग 1,180 टन रही जो बीते आठ वर्ष में सर्वाधिक है. रिपोर्ट में कहा गया कि लगातार 12वें वर्ष भी सोने के शुद्ध लिवाल केंद्रीय बैंक रहे जिन्होंने 463 टन सोना खरीदा जो 2020 के मुकाबले 82 फीसदी अधिक है.

(इनपुट- भाषा)

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news