Rs 2000 Note: अब इन 19 जगहों पर चेंज हो सकेंगे 2000 रुपये के नोट, जान लें लिस्ट
Advertisement
trendingNow11908060

Rs 2000 Note: अब इन 19 जगहों पर चेंज हो सकेंगे 2000 रुपये के नोट, जान लें लिस्ट

Banking: 2000 रुपये के नोटों को बदलवाने की आखिरी तारीख जा चुकी है लेकिन लोग अब भी चाहें तो 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज करवा सकते हैं. इसके लिए लोगों को कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Rs 2000 Note: अब इन 19 जगहों पर चेंज हो सकेंगे 2000 रुपये के नोट, जान लें लिस्ट

Bank Note: 2000 रुपये के नोट को बैंक में जमा करने या बदलवाने की आखिरी तारीख जा चुकी है. लोगों को 7 अक्टूबर 2023 तक बैंक में इन नोटों को जमा करना था या बदलवाना था. ऐसे में अब ये तारीख जा चुकी है लेकिन लोगों के पास अब भी मौका है और वो इन नोटों को चेंज करवा सकते हैं. दरअसल, अगर कोई शख्स अब 2000 रुपये के नोटों को बदलवाना चाहता है तो उसे आरबीआई ऑफिस जाना होगा और वहीं पर नोटों को बदलवाया जा सकता है.

2000 रुपये के नोट

2000 रुपये के नोटों को अब बैंकों में न तो जमा किया जा सकता है और न हीं बदलवाया जा सकता है. अगर 2000 रुपये के नोटों अब बदलवाना है या डिपॉजिट करवाना है तो उसके लिए आरबीआई ऑफिस जाना होगा. वहीं अब कोई भी व्यक्ति भारत में अपने बैंक खातों में क्रेडिट करने के लिए आरबीआई के 19 कार्यालयों में से किसी में भी डाक के माध्यम से 2000 रुपये के नोट भेज सकता है.

19 ऑफिस

हालांकि इसके लिए वैध पहचान प्रदान करने का पालन करना होगा और आरबीआई के जरिए तय किए गए सारे मापदंड पूरे करने होंगे. यहां हम आरबीआई के 19 ऑफिस की लिस्ट बता रहे हैं, जहां पर आप 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज कर सकते हैं. नीचे बताए गए ऑफिस का एड्रेस आरबीआई की वेबसाइट से लिया गया है. ये सलाह दी जाती है कि कोई भी डाक भेजने से पहले इन एड्रेस की लोगों को अपने स्तर पर भी पुष्टि कर ली जानी चाहिए.

अहमदाबाद
The General Manager Reserve Bank of India, Issue Department 2nd Floor, Near Gandhi Bridge Ahmedabad 380 014. 

बेंगलुरु
The Officer In-Charge, Consumer Education and Protection Cell, Reserve Bank of India 10/3/8, Nrupthunga Road, Bengaluru-560 001, Telephone: 080- 22180397.

बेलापुर
The Deputy General Manager Reserve Bank of India, Issue Department Plot No. 3, Sector 10, H.H. Nirmala Devi Marg, CBD, Belapur, Navi Mumbai – 400 614.

भोपाल
The Deputy General Manager Reserve Bank of India, Issue Department, Hoshangabad Road, Post Box No. 32, Bhopal 462 011. 

भुवनेश्वर
The Deputy General Manager Reserve Bank of India, Issue Department Pt. Jawahar Lal Nehru Marg, Post Box No. 16, Bhubaneswar – 751 001.

चंडीगढ़
The Deputy General Manager Reserve Bank of India, Issue Department Central Vista, Opposite Telephone Bhavan, Sector 17, Chandigarh – 160 017.  

चेन्नई
The General Manager Reserve Bank of India, Issue Department Fort Glacis No. 16, Rajaji Salai, Post Box No. 40, Chennai – 600 001. 

गुवाहाटी
The General Manager Reserve Bank of India, Issue Department Station Road, Panbazar, Post Box No. 120, Guwahati – 781 001. 

हैदराबाद
The General Manager Issue Department Reserve Bank of India 6-1-65, Secretariat Road, Saifabad, Hyderabad – 500 004.

जयपुर
The General Manager, Issue Department Reserve Bank of India Rambaug Circle, Tonk Road, Post Box No.12, Jaipur – 302 004.

जम्मू
The Deputy General Manager Reserve Bank of India, Issue Department Rail Head Complex, Jammu – 180 012. 

कानपुर
The General Manager Issue Department Reserve Bank of India M.G. Marg, Post Box No. 82/142 Kanpur – 208001. 

कोलकाता
The General Manager Issue Department Reserve Bank of India Post Bag No. 49 Kolkata – 700 001.  

लखनऊ
Reserve Bank of India, 8-9 Vipin Khand, Gomtinagar, Lucknow-226010.

मुंबई
The General Manager Reserve Bank of India, Issue Department Main Building, Shahid Bhagat Singh Marg, Fort, Mumbai – 400 001.

नागपुर
The General Manager Reserve Bank of India, Issue Department Main Office Building, Dr. Raghvendra Rao Road, Post Box No. 15, Civil Lines, Nagpur – 440 001. 

नई दिल्ली
The General Manager Reserve Bank of India, Issue Department 6, Sansad Marg, New Delhi – 110 001.

पटना
The Deputy General Manager Reserve Bank of India, Issue Department, South Gandhi Maidan Post Box No. 162 Patna – 800 001.

तिरुवनंतपुरम
The Deputy General Manager Reserve Bank of India, Issue Department, Bakery Junction, Post Box No. – 6507, Thiruvananthapuram – 695 033.

Trending news