स्वदेशी जागरण मंच मोदी सरकार की FDI नीति के खिलाफ करेगा विरोध प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1299353

स्वदेशी जागरण मंच मोदी सरकार की FDI नीति के खिलाफ करेगा विरोध प्रदर्शन

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा स्वदेशी जागरण मंच भाजपा की अगुवाई वाली सरकार की नई एफडीआई नीति के खिलाफ नौ अगस्त को विरोध प्रदर्शन करेगा और इसे तत्काल वापस लेने की मांग करेगा।

स्वदेशी जागरण मंच मोदी सरकार की FDI नीति के खिलाफ करेगा विरोध प्रदर्शन

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा स्वदेशी जागरण मंच भाजपा की अगुवाई वाली सरकार की नई एफडीआई नीति के खिलाफ नौ अगस्त को विरोध प्रदर्शन करेगा और इसे तत्काल वापस लेने की मांग करेगा।

विरोध प्रदर्शन नौ अगस्त को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। इसमें रक्षा, औषधि एवं खुदरा समेत विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) को वापस लिये जाने की मांग की जाएगी।

मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा, ‘स्वदेशी जागरण मंच खुदरा व्यापार, कृषि एवं पशुपालन, सुरक्षा एजेंसियों, रक्षा, औषधि समेत विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई नियमों को उदार बनाने के सरकार के फैसले के खिलाफ नाराजगी और विरोध जताता है।’ 

उन्होंने कहा कि मंच भारत छोड़े आंदोलन के दिन सभी जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित करेगा और जिला मजिस्ट्रेटों के माध्यम से एफडीआई नीति वापस लेने का अनुरोध करेगा।

Trending news