लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ रुपया, एक डॉलर की कीमत अब इतने रुपये
Advertisement
trendingNow1506268

लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ रुपया, एक डॉलर की कीमत अब इतने रुपये

एक जनवरी के बाद से यह रुपये का सबसे मजबूत बंद भाव है.

तीन दिन में रुपया अमेरिकी डॉलर के सामने 60 पैसे मजबूत हुआ. (फाइल)

मुंबई: स्थानीय शेयर बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से पूंजी का प्रवाह ऊंचा बने रहने के साथ डॉलर के मुकाबले रुपये में बुधवार को लगातार तीसरे दिन, तेजी रही. रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को 17 पैसे चढ़कर 69.54 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी से विदेशी विनिमय बाजार में रुपए के प्रति धारणा मजबूत हुई.

अतंर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपये की विनिमय दर (Exchange rate) 69.71 पर खुली और कारोबार के दौरान 69.42 तक मजबूत हो गयी. अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 17 पैसे की मजबूती के साथ प्रति डालर 69.54 रुपये पर बंद हुआ. एक जनवरी के बाद से यह रुपये का सबसे मजबूत बंद भाव है. उस दिन बंद के समय विनिमय दर 69.43 रुपये प्रति डॉलर थी. 

लोकसभा चुनाव के बीच WhatsApp ने कहा- वायरल कंटेट पर लगेगी रोक

तीन दिन में रुपया अमेरिकी डॉलर के सामने 60 पैसे मजबूत हुआ है. कच्चे तेल मूल्य में निरंतर तेजी ने रुपये को दबाव में रखा और इसकी तेजी पर अंकुश लगाया. बीएसई सूचकांक बुधवार को 216.51 अंक अथवा 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,752.17 अंक पर बंद हुआ.

Trending news