रतन टाटा की इस कंपनी को रेलवे से म‍िला 333 करोड़ का कॉन्‍ट्रैक्‍ट, क्‍या शेयर में आएगी तेजी?
Advertisement

रतन टाटा की इस कंपनी को रेलवे से म‍िला 333 करोड़ का कॉन्‍ट्रैक्‍ट, क्‍या शेयर में आएगी तेजी?

Railway Plan: रेलवे की तरफ से फाइनल की गई इन बोल‍ियों में सेल को सबसे बड़ा ह‍िस्‍सा म‍िला है. सेल की तरफ से रेलवे को 671.27 करोड़ के 1.05 लाख मीट्रिक टन स्टील और 217.90 करोड़ रुपये के 16,356 मीट्रिक टन स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की जाएगी.

रतन टाटा की इस कंपनी को रेलवे से म‍िला 333 करोड़ का कॉन्‍ट्रैक्‍ट, क्‍या शेयर में आएगी तेजी?

Tata Steel Share Price: देश की द‍िग्‍गज स्‍टील कंपन‍ियों को रेलवे से 1,586.39 करोड़ रुपये का स्टील सप्‍लाई का कॉन्‍ट्रैक्‍ट म‍िला है. ज‍िन कंपन‍ियों को कॉन्‍ट्रैक्‍ट म‍िला है उनमें टाटा स्टील (Tata Steel), जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL), आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील (AM/NS), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) और जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (JSL) शाम‍िल हैं. मामले की जानकारी रखने वाले अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि माइल्ड / कॉर्टन स्टील शीट्स / प्लेट्स / कॉइल्स की खरीद के लिए न‍िव‍िदाएं जुलाई 2023 में आमंत्र‍ित की गई थीं. लेकिन अप्रैल की शुरुआत में ही इसको अंत‍िम रूप द‍िया गया.

फरवरी में मंगाई गईं थी न‍िव‍िदाएं

फरवरी 2024 में स्टेनलेस स्टील शीट और प्लेट खरीदने के लिए एक और निविदा आमंत्र‍ित की गई थी. लेक‍िन इसे भी उस समय फाइनल नहीं क‍िया गया. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने दोनों निविदाओं में बड़ा हिस्सा हासिल किया है. सेल रेलवे को 671.27 करोड़ रुपये मूल्य के 1.05 लाख मीट्रिक टन (MT) स्टील और 217.90 करोड़ रुपये के 16,356 मीट्रिक टन स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति करेगा.

सेल को म‍िला सबसे बड़ा कॉन्‍ट्रैक्‍ट
फरवरी 2024 में स्टेनलेस स्टील की चादरें और प्लेट खरीदने के लिए दोबारा टेंडर निकाला गया. इसे उसी समय किसी को दिया गया था. सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) को दोनों टेंडर में सबसे ज्‍यादा हिस्सा मिला है. सेल (SAIL) की तरफ से 671.27 करोड़ रुपये मूल्‍य के 1.05 लाख मीट्रिक टन (MT) और 217.90 करोड़ रुपये की 16,356 मीट्रिक टन (MT) स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की जाएगी.

टाटा स्‍टील दूसरे नंबर पर
टाटा स्‍टील (Tata Steel) को दूसरा सबसे बड़ा ऑर्डर म‍िला है. टाटा स्‍टील की तरफ से 333.48 करोड़ रुपये में 52,753 मीट्रिक टन (MT) स्‍टील की सप्‍लाई की जाएगी. इससे रेलवे के वैगन, कोच और पुल बनाए जाएंगे. भारतीय रेलवे ने हाल ही में साल 2025 में बनने वाली गाड़ियों की संख्या को 27% बढ़ाकर 1500 कर द‍िया है. अगले दो साल भी टारगेट यही रहेगा. आपको बता दें रेलवे के देशभर में आठ कारखाने हैं. इन कारखानों में पहिए, धुरी (axles), इंजन (locomotives) और कोच (coaches) का न‍िर्माण क‍िया जाता है.

टाटा स्‍टील के शेयर में ग‍िरावट
शेयर बाजार में शुक्रवार को चल रही ग‍िरावट के बीच शुक्रवार को टाटा स्‍टील के शेयर में ग‍िरावट देखी जा रही है. शुक्रवार सुबह टाटा स्‍टील का शेयर 1.80 रुपये की तेजी के साथ 166.95 रुपये पर खुला था. कारोबारी सत्र के दौरान यह शेयर ग‍िरकर 163 रुपये पर आ गया. हालांक‍ि बाद में इसमें र‍िकवरी देखी गई. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 104.10 रुपये और हाई लेवल 169.75 रुपये है. बड़ा ऑर्डर म‍िलने के बाद शेयर में तेजी देखे जाने की उम्‍मीद की जा रही थी.

Trending news